T20 World Cup 2024 Team India Squad: आईपीएल 2024 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 30 अप्रैल को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। अब टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ फैंस विश्व कप के लिए इस टीम से संतुष्ट है तो वहीं बहुत से फैंस कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिलने से काफी नाराज है। नाराज फैंस अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
रुतुराज गायकवाड़ को नहीं मिला मौका
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से फैंस काफी निराश दिख रहे हैं। गायकवाड़ आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीजन अभी तक गायकवाड़ एक शतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल 2024 में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गायकवाड़ दूसरे नंबर पर है। उनके बल्ले से इस सीजन अभी तक 9 मैचों में 447 रन निकल चुके हैं। 48 चौके और 13 छक्के भी रुतुराज लगा चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उनको विश्व कप के लिए टीम में मौका नहीं मिला। जिस पर अब फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
Ruturaj Gaikwad would have won us the world cup !!!
Ruturaj against Pat Cummins !!!!!
💛💛💛💛💛💛🛐🛐🛐🛐🛐 pic.twitter.com/8N3cTG0tOk— KUNAL and 99 others liked your post (@KunalBishwal07) April 30, 2024
---विज्ञापन---
रवि बिश्नोई भी बाहर
रवि बिश्नोई इस साल की शुरुआत में आईसीसी स्पिन गेंदबाज की रैंकिंग में पहले स्थान पर थे। इस उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इस बार विश्व कप के लिए उनको टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा हो न सका। यहां तक की बिश्नोई को रिजर्व खिलाड़ी की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया गया। हालांकि आईपीएल 2024 में बिश्नोई का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है 9 मैचों में उनके नाम महज 5 ही विकेट दर्ज है।
Ravi Bishnoi was number 1 rank bowler in the T20 format & it will not come overnight.
He was backed by the BCCI,he got the game to play in last 2 years & he achieved it.That means he has the performance.But when it comes to team selection he is ignored.pic.twitter.com/TnZaDXY6ZB
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 30, 2024
केएल राहुल
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के विश्व कप में खेलने को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी। हालांकि इस बार उनके लिए टीम में जगह बना पाना भी उतना आसान नहीं था क्योंकि इस बार राहुल की टक्कर ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे इनफॉर्म खिलाड़ियों से थी। आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत और संजू सैमसन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि राहुल का प्रदर्शन भी ठीकठाक रहा है लेकिन वो टीम में जगह बना पाने में कामयाब न हो सके।
KL Rahul is dropped from the T20 World Cup Squad, he is hurt but he is still able to pull the best shots of the day.
You will find very few batsmen who are more classy than him.His class is different but he has to watch the WC from home with all of us.pic.twitter.com/gBSjTf26qE
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 30, 2024
ये भी पढ़ें:- LSG vs MI: मयंक यादव की चोट पर आया बड़ा अपडेट, खुद कोच ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, पैट कमिंस नहीं इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी