T20 World Cup 2024: टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ वार्मअप मैच खेला। वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 60 रनों से धूल चटाई। वहीं अब टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। वार्मअप मैच के बाद ये सवाल उठ रहा है। क्योंकि इस मैच में कप्तान रोहित के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया। हालांकि संजू इसमें फेल हो गए।
यशस्वी जायसवाल को नहीं मिला मौका
वार्मअप मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी देखकर फैंस उस वक्त हैरान रह गए, जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि संजू सैमसन को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया। जिसके बाद से फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर टूर्नामेंट के मुकाबलों में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। हालांकि इसको लेकर विराट कोहली के नाम पर भी काफी चर्चा चल रही है।
Opening today: Rohit Sharma and Sanju Samson. 🔥 pic.twitter.com/4OGaokSqiU
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 1, 2024
---विज्ञापन---
What a golden opportunity was given to Sanju Samson.Completely wasted.
And if he comes in the top three then it will bring better balance to the team India.If he doesn’t get the chance ahead of Rishabh Pant because of this knock then he has to blame himself. pic.twitter.com/pH2YUjf7Pt
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) June 1, 2024
ये भी पढे़ं:- T20 WC 2024: मैदान में घुसा रोहित का जबरा फैन, यूएस पुलिस ने दबोचा; कप्तान ने की रिकवेस्ट
विराट या जायसवाल कौन करेगा ओपनिंग?
वार्मअप मैच में जहां एक तरफ विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया था तो वहीं यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों का नाम रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चल रहा है। हालांकि विराट कोहली ने कभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग नहीं की है लेकिन आईपीएल में जरूर विराट आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देते हैं।
Yashasvi Jaiswal didn’t bat in the warm-up ❌
Which means Rohit & Kohli to open? 🤔#T20WorldCup pic.twitter.com/3ILws25uyU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 1, 2024
आईपीएल में विराट को ओपनिंग करते हुए आंकड़े भी काफी शानदार है। इस सीजन विराट का बल्ला खूब चला और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। वहीं दूसरी तरफ कई पूर्व क्रिकेटर भी विराट को टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने की सलाह दे चुके हैं। हालांकि ये तो मैच के दौरान ही पता चल पाएगा कि आखिर रोहित शर्मा का असली जोड़ीदार कौन होगा?
ये भी पढे़ं:- T20 WC 2024: टीम इंडिया की Playing 11 से इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
ये भी पढे़ं:- IND vs BAN: टीम इंडिया की जीत में चमके ये 5 खिलाड़ी, 3 रहे गुनहगार