T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 12 जून को भारत और यूएसए का मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की और टूर्नामेंट के सुपर-8 ग्रुप में एंट्री कर ली। वहीं, मेजबान अमेरिकी टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपना अंतिम मैच जीतना होगा। ये मैच यूएसए की टीम आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। यूएसए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है और उसने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। मेजबान टीम को टूर्नामेंट में बेहद कमजोर माना जा रहा था, लेकिन इस टीम ने गत उपविजेता पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया है। पाकिस्तानी टीम पर इस मैच के बाद से ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिकी टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर वर्ग का दिल जीता है। ऐसे में भारत-यूएसए के बीच खेले गए मैच के बाद ऐसा कारनामा हुआ है, जिसे देखकर अमेरिकी खिलाड़ियों के लोकप्रियता के बारे में आसानी से समझा जा सकता है।
Indians are proud of Indians anywhere #saurabhnetravalkar pic.twitter.com/EYBuUWpziA
---विज्ञापन---— Ajit singh 💯 (@MightyAjit) June 13, 2024
ये भी पढ़ें: सुपर-8 में इस दिग्गज टीम से होगा भारत का मुकाबला, 2 बार भारतीय टीम को मिली है शिकस्त
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई
क्या हुआ मैच के बाद?
भारत ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। अर्शदीप सिंह ने मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। अर्शदीप ने इतिहास रचते हुए टी20 विश्व कप में भारत की ओर से इतिहास का सबसे अच्छा स्पेल (बेल्ट बॉलिंग) किया था। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मैच के बाद अर्शदीप सिंह की प्रेस कांफ्रेंस थी। जिसमें उन्होंने अपनी रणनीतियों पर बातचीत की थी। लेकिन दावा किया जा रहा है कि कुछ पत्रकारों ने अर्शदीप सिंह की इस प्रेस कांफ्रेंस को छोड़ दिया और अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर का इंटरव्यू लिया। अर्शदीप सिंह की प्रेस कांफ्रेंस जहां महज 4 मिनट में ही खत्म हो गई। वहीं, सौरभ नेत्रवालकर का इंटरव्यू 11 मिनट तक चलता रहा। अब सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा हो रही है, जिसपर लोग अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं।
Arshdeep Singh player of match ✨✨
Congratulations 🎉🎉 #INDvsUSA @arshdeepsinghh pic.twitter.com/G4z8cRdNFe— Meenakshi Meena (@leezljha) June 13, 2024
ये भी पढ़ें: क्या विराट के आउट होने पर गुस्से में आगबबूला हुईं अनुष्का? शख्स को फटकार लगाती आईं नजर
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जिस मैदान में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, वो 6 हफ्ते में हो जाएगा धवस्त
कौन हैं सौरभ नेत्रवालकर?
सौरभ नेत्रवालकर भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी हैं। सौरभ ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से खुद की ओर लोगों को आकर्षित किया था। सौरभ नेत्रवालकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। ये विकेट सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के थे। इसके बाद सौरभ ने सुपर ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ 19 रन के लक्ष्य का शानदार बचाव किया था। इसी प्रदर्शन के बाद वह अमेरिका के साथ भारत के क्रिकेट फैंस के भी हीरो बन गए थे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन
ये भी पढ़ें: क्या विराट के आउट होने पर गुस्से में आगबबूला हुईं अनुष्का? शख्स को फटकार लगाती आईं नजर
भारत के खिलाफ कैसा रहा प्रदर्शन
सौरभ नेत्रवालकर ने भारतीय टीम के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की। सौरभ ने भारत के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। ये विकेट भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के थे। सौरभ नेत्रवालकर ने इस प्रदर्शन से अपनी लोकप्रियता में और इजाफा कर लिया। यही वजह रही कि कुछ पत्रकारों ने अर्शदीप सिंह की कांफ्रेंस को छोड़कर सौरभ नेत्रवालकर के इंटरव्यू को तरजीह दे दी।
#SaurabhNetravalkar gets Virat Kohli & Rohit Sharma in 7 balls 🤯
– Indian U-19 player, moved to USA, Working in Oracle & taking two biggest Superstars in the biggest stage. A story to remember in Cricket history. pic.twitter.com/DaI4YF7I25
— Suresh (@isureshofficial) June 13, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जिस मैदान में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, वो 6 हफ्ते में हो जाएगा धवस्त
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन