T20 World Cup Super-8 Scenario: T20 वर्ल्ड कप के 24 मुकाबलों के बाद चार टीमों का फैसला हो चुका है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 3-3 जीत के साथ सुपर-8 में जगह बना ली है, जबकि नामीबिया और ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। बाकी बची हुई टीमों के दो-दो मैच हो चुके हैं और ज्यादातर टीमों ने तीन मुकाबले भी खेल लिए हैं। इन सबके बीच दो ऐसी छोटी टीमें निकलकर सामने आई हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड चैंपियन टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
सुपर-8 खेल सकती हैं ये दो छोटी टीमें
स्कॉटलैंड और यूएसए, इन दोनों छोटी टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में लगभग जगह पक्की कर ली है। स्कॉटलैंड के 3 मैचों में 5 अंक हैं और अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया (क्वालीफाई) के बाद दूसरे पायदान पर है। वहीं, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही यूएसए की टीम ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया और अब सुपर-8 में जाने की दहलीज पर खड़ी है। वह एक जीत के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। उसके अपने ग्रुप में 4 अंक (2 मैच) हैं और भारत (4 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है।
How good does that look? 🤩
One more big game to go this weekend 👊#FollowScotland | #T20WorldCup pic.twitter.com/cIMipUM4UG
---विज्ञापन---— Cricket Scotland (@CricketScotland) June 11, 2024
हलक में अटकी इन चैंपियन टीमों की जान
पूर्व चैंपियन पाकिस्तान और इंग्लैंड की जान हलक में अटकी हुई है। हालात ऐसे हैं कि इन दोनों बचे हुए मैच जीतने के बाद भी बाकी टीमों का मुंह देखना पड़ेगा। इंग्लैंड (1 अंक) के दो मैच बचे हैं और उसके सुपर-8 में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। इतना ही नहीं अगर स्कॉटलैंड (5 अंक) बचा हुआ मुकाबला जीत जाती है तो वो सुपर-8 में जगह बना लेगी, क्योंकि उसके 7 अंक हो जाएंगे। इंग्लैंड के सिर्फ 5 ही अंक रहेंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान को अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतना ही होगा और दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने दोनों मुकाबले हार जाए। इसके बाद भी रन रेट का पेंच फंसेगा। ऐसे में पाकिस्तान को बड़े अंतर से अपना मैच जीतना होगा।
ये भी पढ़ें: India vs USA: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
श्रीलंका का बाहर होना तय
ग्रुप-डी में मौजूद 2014 की चैंपियन टीम श्रीलंका बाहर होने की कगार पर है। उसके 3 मैचों में सिर्फ 1 ही अंक है। बचा हुआ मैच जीतकर भी श्रीलंका की टीम को नीदरलैंड (2 अंक) और बांग्लादेश (2 अंक) के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। इन दोनों टीमों में से कोई एक भी अगर अपना मुकाबला जीत जाती है तो श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप से हो सकती है बाहर? जानें ये समीकरण
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह पर मजे ले रहे थे बाबर आजम, यॉर्कर किंग ने वर्ल्ड कप में तोड़ डाला घमंड