---विज्ञापन---

T20 WC 2024: टीम के साथ अमेरिका क्यों नहीं गए संजू सैमसन? सामने आई बड़ी वजह

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया कल ही विश्व कप के लिए यूएसए रवाना हो गई, लेकिन संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ नहीं गए हैं। इसको लेकर फैंस को मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब संजू के नहीं जाने के राज से पर्दा उठ गया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 26, 2024 10:51
Share :
T20 World Cup 2024 Sanju Samson not go USA with BCCI Team Reason
संजू सैमसन।

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीती रात अमेरिका के लिए निकली थी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा संग, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने भी विश्व कप के मद्देनजर यूएसए के लिए उड़ान भरी थी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भारतीय टीम के साथ अमेरिका नहीं गए। इसको लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि वह टीम के साथ यूएसए क्यों नहीं गए हैं। अब इस राज से पर्दा उठ गया है। संजू ने खुद बीसीसीआई को इसके लिए इनफॉर्म किया था। चलिए जानते हैं क्या है इसका कारण।


ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH: क्या बारिश के कारण धुल सकता है मैच? मौसम विभाग ने जारी किया फाइनल अपडेट

टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं गए संजू

आपको बता दें कि संजू सैमसन के अलावा भी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या टीम के साथ अमेरिका नहीं गए हैं। कोहली को लेकर तो यह भी रिपोर्ट आ रही है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला वॉर्मअप मैच मिस कर सकते हैं। अब संजू सैमसन को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें दुबई में कुछ पर्सनल काम है, इस कारण से वह टीम के साथ यूएसए नहीं जा सकेंगे। संजू बाद में टीम को ज्वाइन करेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने इसके लिए संजू सैमसन को परमिशन दे दी थी, इस कारण से संजू टीम के साथ नहीं जा सके हैं। अब वह जल्द ही टीम को ज्वाइन कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें:- हार्दिक-नताशा तलाक विवाद में क्रुणाल पांड्या की एंट्री, सोशल मीडिया पोस्ट से चौंकाया

5 जून को टीम इंडिया का पहला मुकाबला

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है। भारतीय टीम को विश्व कप से पहले एक वॉर्मअप मैच भी खेलना है। यह मुकाबला 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है। वहीं, भारतीय टीम को विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। फैंस को जिस मैच के लिए कई महीनों से इंतजार है, वह मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा। फैंस इस मैच को लेकर अभी से उत्साहित हो रहे हैं। पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत से सिर्फ 1 मुकाबला जीत पाया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आगामी मैच किसके पक्ष में जाता है।

First published on: May 26, 2024 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें