T20 World Cup 2024 SA vs NEP: टी20 विश्व कप में आज साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में नेपाल जैसी कमजोर टीम ने साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी। भले ही अंत में साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत गई हो लेकिन उनको ये जीत काफी मुश्किल से मिली। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को महज एक रन से अपने नाम किया।
नेपाल ने अफ्रीका को 115 रन पर रोका
इस मैच में साउथ अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 115 रन ही बना सकी। अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रीजा हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली।
Heart Breaking moment when Nepal lost by just 1 run vs South Africa as Gulsan Jha was runout by the barest of margin. #NEPvSA #NEPvsSA #SAvNEP #SAvsNEPpic.twitter.com/ZOqtuxP5VK
— Abdullah Neaz🏏 (@cric___guy) June 15, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-USA ने रचा इतिहास, सुपर-8 में पहुंचने के साथ T20 WC 2026 के लिए भी किया क्वालीफाई
वहीं नेपाल की तरफ से काफी अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। नेपाल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुशल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ने 3 विकेट झटके।
South Africa survive 😲#T20WorldCup | #SAvNEP 📲 https://t.co/AIFzQo3XNF pic.twitter.com/SHaairZi1E
— ICC (@ICC) June 15, 2024
तबरेज शम्सी की शानदार गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका ने इस मैच को जीतने के लिए नेपाल के सामने 116 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी और अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर मैच को जीत लिया।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत तबरेज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘पाकिस्तान टीम ने किया क्वालीफाई, लेकिन…’ विश्व कप से PAK के बाहर होते ही मीम्स की बरसात
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर