T20 World Cup 2024: भारत-बांग्लादेश के बीच शनिवार को न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला फैसला लिया। तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बाहर बैठे नजर आए। कप्तान रोहित संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने उतरे। हालांकि ये एक्सपेरिमेंट कारगर साबित नहीं हुआ और संजू सैमसन महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।
सातवें नंबर तक बल्लेबाजी करने नहीं आए यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग करने न उतरने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। इस मैच में वह सातवें स्थान तक कहीं बल्लेबाजी करने नहीं आए। जायसवाल को मौका क्यों नहीं दिया गया? इस बारे में कप्तान रोहित ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। उन्हें टीम को पानी पिलाने के लिए तैयार देखा गया। जायसवाल के मैदान में न उतरने के बाद इस बात पर सवाल खड़ा हो गया है कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा?
All smiles in New York as #TeamIndia complete a 60-run win in the warmup clash against Bangladesh 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/EmJRUPmJyn#T20WorldCup pic.twitter.com/kIAELmpYIh
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) June 1, 2024
क्या जायसवाल को नहीं मिलेगा मौका?
वर्ल्ड कप के मुकाबलों से पहले इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि यशस्वी जायसवाल को वार्मअप मैच ही मौका नहीं दिया गया तो उन्हें मुख्य मुकाबलों से भी नजरअंदाज किया जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा, ये भी लगभग साफ होता नजर आ रहा है। हो सकता है जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी, कप्तान रोहित आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उसी पर मुहर लगा दें।
Innings Break!#TeamIndia set a 🎯 of 1⃣8⃣3⃣ in the warmup match against Bangladesh 🙌
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/EmJRUPmJyn #T20WorldCup pic.twitter.com/6CEMDec2cZ
— BCCI (@BCCI) June 1, 2024
क्या विराट कोहली का नाम हो गया तय?
यशस्वी के वार्मअप जैसे मुकाबले में बाहर बैठने के बाद ये लगभग तय हो गया है कि विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। कोहली ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद थकान का हवाला देते हुए वार्मअप मैच में हिस्सा नहीं लिया। आपको बता दें कि कई दिग्गज वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनिंग कराने की पैरवी कर चुके हैं। विराट कोहली ने हाल ही में आईपीएल में आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वह ऑरेंज कैप होल्डर हैं। माना जा रहा है कि विराट कोहली ही रोहित के जोड़ीदार होंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: ऋषभ पंत-हार्दिक पांड्या का धूम धड़ाका, IPL स्टार ने कटा दी नाक
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: Team India की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप, रोहित शर्मा-संजू सैमसन ने बढ़ाई टेंशन
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा पाक खिलाड़ी, क्या टीम से हो गई गलती?
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 USA vs Canada: बारिश में धुला पहला मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा? समझें पूरा समीकरण
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हार्दिक को लेकर पूर्व दिग्गज की टीम इंडिया को चेतावनी, इस रोल में फिट नहीं होते उपकप्तान
ये भी पढ़ें: T20 World Cup के एक मैच में इस टीम ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, Top 5 की लिस्ट में टीम इंडिया का नाम शामिल