---विज्ञापन---

T20 WC 2024: आईपीएल में मचाया धमाल, फिर भी टीम में नहीं मिला मौका; अब खिलाड़ी का छलका दर्द

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करने वाली है। वहीं आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी का दर्द छलका है और विश्व कप को लेकर इस खिलाड़ी ने बड़ी बात कह दी है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jun 3, 2024 14:54
Share :
T20 World Cup 2024 riyan parag team india Dont even want to watch T20 World Cup
rajasthan royals

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का आगाज 2 जून से हो चुका है। वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस बार टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी इस बार बीसीसीआई ने टीम में चुना है। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। उनमें से अब एक खिलाड़ी का दर्द छलका है।

‘विश्व कप देखना नहीं चाहता’

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि उनको विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जरूर मौका मिल सकता है। टीआरएस पॉडकास्ट पर बोलते हुए रियान पराग ने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो मेरा विश्व कप देखने तक का मन नहीं है। जब उनसे विश्व कप की शीर्ष चार टीमों के बारे में पूछा गया तो रियान ने कहा कि जब कभी मैं विश्व कप में खेलूंगा तब उस वक्त मैं शीर्ष चार टीमों के बारे में सोचूंगा।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पैर खोने का डर, कैंसर से जीती जंग; इमोशनल कर देगी ओमान के कप्तान की कहानी

आईपीएल में मचाया था धमाल

आईपीएल 2024 में रियान पराग ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की थी। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने राजस्थान के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। सीजन-17 में रियान ने राजस्थान के लिए 16 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 149 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे। इस दौरान पराग ने 4 अर्धशतक भी लगाए थे। लेकिन फिर भी उनको विश्व कप के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अगर सुपर ओवर भी हो जाए टाई, तो कैसे निकलेगा मैच का नतीजा?

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: लाइव मैच में ‘गुलु-गुलु’, भारत-बांग्‍लादेश मैच में कपल के रोमांस का वीड‍ियो वायरल

First published on: Jun 03, 2024 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें