T20 World Cup 2024 Pakistan: पाकिस्तानी फैंस को विश्व कप में एक बार फिर से बड़ा झटका लग चुका है। क्योंकि आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अब टूट चुका है। यूएसए और आयरलैंड के बीच 14 जून को मैच खेला जाना था। जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। जिसके बाद दोनों टीमों 1-1 अंक दिया गया था। एक अंक मिलते ही यूएसए के 5 अंक हो गए और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। जबकि पाकिस्तान के पास 3 मैचों के बाद 2 ही अंक है।
अगर पाकिस्तान अगला मैच जीत भी जाती है तो भी उसके महज 4 ही अंक हो पाएंगे। जिसके चलते पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई। पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर अब टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। यूजर्स काफी मजेदार मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
Pakistan has been qualified for Karachi Airport 😂😂 Congratulations USA#PakistanCricket pic.twitter.com/anGNMszFHJ
— रचित M 💛 (@rachit1m) June 14, 2024
---विज्ञापन---
Pakistan’s Journey in T20 world cup 2024 #PakistanCricket #USAvsIRE pic.twitter.com/nc3fiwACZn
— Maham Gillani (@DheetAfridian) June 14, 2024
पाकिस्तान विश्व कप से बाहर
Pakisthan 🇵🇰 team successfully Qualified for Karachi Railway station… #PakistanCricket pic.twitter.com/hvqDHWw3JC
— Doc_Behind_Mask (@Dr_Akgurjar) June 14, 2024
पाकिस्तान ने अभी तक विश्व कप में 3 मैच खेले थे। जिसमें टीम को 2 में हार और एक में जीत मिली थी। वहीं पाक टीम को यूएसए और आयरलैंड के मैच से काफी उम्मीद थी। अगर इस मैच में यूएसए की टीम हार जाती तो पाकिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर सकता था। लेकिन मैच रद्द होने से पाकिस्तान टीम बाहर हो गई।
Babar Azam post match interview #PakistanCricket pic.twitter.com/ZroSWMR8q4
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) June 14, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
Pakistan Team and Babar Azam qualified for Karachi Airport, everyone welcome be like 😅
– Kings Kar lega in T20 World Cup.
– Babar Azam Ghante Ka King
– Qudrat ka nizam can’t work
– 150+ pace factory#USAvIRE #USAvsIRE #BabarAzam#T20IWorldCup2024 #PakistanCricket pic.twitter.com/T8BivEa4bZ— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) June 14, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बारिश ने बदल डाला पूरा समीकरण, पाकिस्तान को नहीं बचा पाया कुदरत का निजाम
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: USA ने रच दिया इतिहास, इन 4 खिलाड़ियों ने दिलाया सुपर 8 का टिकट