MI and Team India Got Shocked: आईपीएल 2024 के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। पंड्या एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। वह वनडे विश्व कप के दौरान भी चोटिल हो गए थे, लेकिन लंबे समय के बाद वह आईपीएल में वापसी करने में कामयाब रहे। अब आईपीएल के आगाज के साथ ही पांड्या के फिर से चोटिल होने का दावा किया का रहा है। अगर हार्दिक सचमुच चोटिल हो गए हैं, तो इससे न सिर्फ मुंबई इंडियंस की बल्कि टीम इंडिया की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है।
Simon Doull said, "You make a statement by opening the bowling and suddenly you stop bowling.
---विज्ञापन---Hardik Pandya is injured. I'm telling you there is something wrong with him. He is not admitting it. But there is something wrong with him for sure". [Cricbuzz] pic.twitter.com/LYLU3cJIRq
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 12, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- LSG vs DC: लखनऊ की हार से RCB की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली ने एक तीर से किए दो शिकार
टीम इंडिया के लिए भी बैड न्यूज
अगले महीने के पहले सप्ताह में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकता है। ऐसे में अगर पांड्या चोटिल हो गए हैं, तो टीम इंडिया से उनका पत्ता कट जाएगा। इससे भारतीय टीम को भी करारा झटका लगेगा। पांड्या कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए थे। टीम इंडिया को विश्व कप के लिए ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, लेकिन आईपीएल के बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल ने जो दावा किया है, इससे करोड़ों फैंस टेंशन में आ गए हैं। साइमन ने दावा किया है कि हार्दिक एक बार फिर चोटिल हो गए हैं।
Simon Doull said, "You make a statement by opening the bowling and suddenly you stop bowling.
Hardik Pandya is injured. I'm telling you there is something wrong with him. He is not admitting it. But there is something wrong with him for sure". If this truth then it's a serious…
— omkarsingh (@OMKARSINGH1992) April 12, 2024
ये भी पढ़ें:- LSG vs DC: दिल्ली ने तोड़ा इकाना का घमंड, ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम
दिग्गज ने हार्दिक को लेकर क्या कहा
साइमन ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी की थी। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन फिर तीसरे और चौथे मुकाबले में उन्होंने एक ओवर भी गेंद नहीं कराई। फिर पांचवें मुकाबले में भी उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की है, मैं आपको बता रहा हूं, वह चोटिल हो चुके हैं। वह चोटिल होने के बाद भी खेल रहे हैं। अगर वह फिट होते, तो गेंदबाजी के लिए जरूर आते। साइमन ने क्रिकबज से बात करते हुए यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हार्दिक भले ही स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं आपको बता रहा हूं, उनके साथ कुछ तो दिग्गतें आ रही है।
Hardik pandya will get injured before ipl. Hardik just an ordinary allrounder. Dube will be plying in the World Cup. Hardik is only fit for ipl and the international he will put his hand on his back or shoulder oh I am injured. He have permanent home in nca
— riya sharma (@riyasha96252977) April 12, 2024
ये भी पढ़ें:- LSG vs DC: दिल्ली की जीत में चमके जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ये खिलाड़ी भी रहे हीरो
पांड्या को भुगतना पड़ा नुकसान
अगर हार्दिक पांड्या चोटिल हो जाते हैं, तो टी20 विश्व कप के स्क्वाड में भी उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा। चोट हार्दिक के लिए काल बनकर उभर रहा है। चोटिल होने के कारण वनडे विश्व कप से बाहर हो गए, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहे, फिर भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से बाहर रहे। इसके अलावा आईपीएल के आगाज से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहे। अब पांड्या के फिर से चोटिल होने की खबर आ रही है।
ये भी पढ़ें:- LSG Vs DC: आयुष-अरशद की जोड़ी ने रचा इतिहास, आईपीएल में बना दिया रिकॉर्ड