---विज्ञापन---

LSG vs DC: दिल्ली ने तोड़ा इकाना का घमंड, ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम

IPL 2024 LSG vs DC: आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही आईपीएल में ऐसा करने वाली दिल्ली कैपिटल्स पहली टीम बन गई है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 12, 2024 23:55
Share :
IPL 2024 LSG vs DC delhi capitals defeated lsg in 160+ run chase first time rishabh pant
IPL 2024 LSG vs DC delhi capitals defeated lsg in 160+ run chase first time rishabh pant

IPL 2024 LSG vs DC: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। वहीं लखनऊ को इस सीजन की अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम पर खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में इकाना का घमंड तोड़ दिया है। दिल्ली की जीत में कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और कप्तान पंत ने अहम भूमिका निभाई।

दिल्ली ने तोड़ा इकाना का रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जब-जब इकाना स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 से ज्यादा रन बनाए है तब-तब टीम को जीत हासिल हुई है। अभी तक लखनऊ से 160 से ज्यादा के स्कोर को डिफेंड किया था। लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स ने उनको इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ द्वारा जीत के लिए मिले 168 रनों के स्कोर 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

---विज्ञापन---

दिल्ली ने 6 विकेट से जीता मैच

इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली का तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने कमाल की पारी खेली। ये जेक फ्रेजर-मैकगर्क का पहला आईपीएल मुकाबला था और अपने डेब्यू मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

इस मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क के बल्ले से 55 रन निकले। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पंत ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा गेंदबाजी में दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें:- LSG vs DC: दिल्ली जीत में चमके जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ये खिलाड़ी भी रहे हीरो

ये भी पढ़ें:- LSG Vs DC: आयुष-अरशद की जोड़ी ने रचा इतिहास, आईपीएल में बना दिया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 में छाए ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, कभी भी हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 12, 2024 11:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें