---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: क्या 9 साल बाद लौटेगा ये भारतीय खिलाड़ी? मोहम्मद शमी की ले सकता है जगह

T20 World Cup Team India Squad Prediction: भारतीय टीम के खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2024 में जलवा बिखेर रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है। उसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बनाने के खातिर हर खिलाड़ी जीतोड़ मेहनत कर रहा है। उसी लिस्ट में एक ऐसा नाम भी है जिसकी 9 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की अटकलें लगने लगी हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Apr 1, 2024 11:03
Share :
T20 World Cup 2024 Mohit Sharma Can Replace Mohammad Shami Team India Squad IPL 2024
T20 World Cup 2024 Mohit Sharma Can Replace Mohammad Shami Team India Squad

T20 World Cup 2024: भारत में इन दिनों आईपीएल 2024 खेला जा रहा है। इस लीग के तुरंत बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन भी आईपीएल के बीच ही होना है। वहीं हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि अप्रैल के अंत तक टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ सकता है। ऐसे में अगर वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से देखें तो कुछ खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय है। वहीं मोहम्मद शमी जो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार रहे थे वह चोटिल हैं और टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेलना मुश्किल है। अब ऐसे में शमी की जगह लेने के लिए एक खास नाम सामने आ रहा है।

कौन है वो धाकड़ खिलाड़ी?

दरअसल वो नाम ऐसे खिलाड़ी का है जिसने भारत के लिए मोहम्मद शमी के ही साथ 2015 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। मगर उसके बाद 9 साल से वो खिलाड़ी गुमनाम था। आईपीएल 2023 में अचानक गुजरात टाइटंस के लिए उसकी एंट्री हुई और 14 मैच में 27 विकेट लेकर उसने सभी को चौंका दिया। वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मोहित शर्मा हैं। आईपीएल 2024 में भी मोहित जलवा बिखेरना शुरू कर चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात की जीत और उससे पहले मुंबई के खिलाफ गुजरात की जीत में उनका अहम योगदान रहा था। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनकी दावेदारी नजर आने लगी है।

---विज्ञापन---

क्या 9 साल बाद हो पाएगी वापसी?

अब 9 साल बाद क्या मोहित शर्मा टीम इंडिया में वापस जगह बना पाएंगे? अगर मौजूदा परफॉर्मेंस और टीम इंडिया की जरूरत के हिसाब से देखें तो मोहित वेस्टइंडीज और यूएसए की स्लो पिच पर असरदार साबित हो सकते हैं। उनके पास काफी वैरिएशन हैं। वह स्लो बॉल भी फेंकते हैं, और वह डेथ ओवर्स में अच्छी यॉर्कर भी डालते हैं। बुमराह और अर्शदीप के साथ वह टी20 के स्क्वाड में टीम इंडिया की पेस बैट्री को और मजबूती दे सकते हैं।

कैसा है मोहित शर्मा का करियर रिकॉर्ड?

मोहित शर्मा ने 2015 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे और टी20 इंटरनेशनल का आखिरी मैच खेला था। जबकि 2013 में वनडे डेब्यू करते हुए मोहित ने 26 मैचों में 31 विकेट लिए। इसके अलावा भारत के लिए 8 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए मोहित ने 6 विकेट अपने नाम किए। उनके नाम आईपीएल के 103 मुकाबलों में 125 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- CSK vs DC: धोनी ने क्यों नहीं दी जडेजा को स्ट्राइक, क्या माही के कारण हारी चेन्नई? सोशल मीडिया पर फैंस नाराज

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: बाबर के कप्तान बनते ही फिर शुरू हुई गुटबाजी, शाहिद अफरीदी ने शुरू किया विवाद

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Apr 01, 2024 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें