T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रन से रौंदकर सुपर-8 में शानदार शुरुआत की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। भारतीय टीम का अगला मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से खेला जाएगा। माना जा रहा है कि इनमें से भारत 1 भी मैच जीत लेगा तो वह सेमीफाइनल में लगभग एंट्री पा जाएगा। सेमीफाइनल के लिए अन्य 7 टीमें भी अपना पूरा जोर लगा रही हैं। इस बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पल को याद किया है।
ये भी पढ़ें:- Video: Points Table में नंबर-1 या नंबर-2, जानें टीम इंडिया को कौनसे नंबर पर होगा फायदा?
शिखर धवन ने क्या किया ट्वीट
शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से एक बिलबोर्ड को साझा किया है। इस बिलबोर्ड में लिखा है कि “वैशाली, आई एम ओवर यू। नॉट योर्स, खन्ना। यानी कि इस बोर्ड के जरिए किसी खन्ना नाम के व्यक्ति ने वैशाली को संदेश दिया है कि वह अब वैशाली को भूल चुका है।” इस बिलबोर्ड को शेयर करके शिखर धवन ने कैप्शन लिखा है कि “मर्द किसी भी चीज से उबर सकते हैं लेकिन 19 नवंबर को नहीं।”
Men can get over anything, but not 19th November pic.twitter.com/KZRTsx8doe
---विज्ञापन---— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 21, 2024
क्या हुआ था 19 नवंबर को
शिखर धवन ने कैप्शन में खुलकर को कुछ भी नहीं लिखा है लेकिन लोग इस तारीख को लेकर ही कयास लगा रहे हैं। दरअसल 19 नवंबर ही वह दिन है जब भारतीय टीम को वनडे विश्व कप में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले साल 19 नवंबर को खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इससे भारतीय टीम के 12 साल के बाद चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। इस हार के बाद पूरा देश उदास था। शिखर धवन के इस ट्वीट पर लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की तस्वीर भी रीट्वीट कर रहे हैं। इसमें ये खिलाड़ी रोते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बदल दिया Points Table का समीकरण, 2 टीमों पर मंडराया खतरा
रोहित शर्मा ने भी किया था उस दिन को याद
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी हाल ही में 19 नवंबर 2023 को खेले गए इस मुकाबले को याद किया था। रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मैच हारने का मलाल है। दरअसल रोहित शर्मा कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। यहां कपिल शर्मा ने उनसे सवाल किया था कि एक मैच हारने से वर्ल्ड कप हाथ से निकल गया तो उस समय आपके दिमाग में क्या चल रहा था? रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘कहना बहुत मुश्किल है। मैच के पहले हम अहदमाबाद में प्रैक्टिस कर रहे थे। एक अच्छा मोमेंटम बना हुआ था। फाइनल मैच शुरु हुआ तो हमने अच्छी शुरुआत की। हमें भरोसा था कि हम अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे। फाइनल में बड़े स्कोर लगने से सामने वाली टीम पर दबाव पड़ता है। प्रेशर में कोई भी टीम फिसल सकती है। उन्होंने अच्छा खेला और लंबी पार्टनरशिप कर ये मैच जीता। इस हार का अब तक मलाल है।
That facial expression of Rohit Sharma when Kapil talked about the world cup.
He is not yet moved on from that loss.💔pic.twitter.com/eQ2rqRQRtl
— 𝐀𝐥𝐛𝐞𝐫𝐭 (@ImAlbert45) April 6, 2024