T20 World Cup 2024 India vs USA: टीम इंडिया ने बुधवार को न्यूयॉर्क में यूएसए के खिलाफ खेले गए टी-20 विश्व कप के मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने बड़ा झटका दिया। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका डाले। इसके बाद यूएसए की टीम बैकफुट पर रही और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने ये मुकाबला 18.2 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चमके तो वहीं कुछ ने नाक कटा दी। आइए जानते हैं कि वे कौनसे खिलाड़ी हैं…
अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने बेहद घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अर्शदीप ने शयन जहांगीर को डक, एंड्रीस गौस को 2, नीतीश कुमार को 27 और हरमीत सिंह को 10 रन पर आउट किया। ये अर्शदीप का किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप में बेस्ट स्पैल था। अर्शदीप की इस घातक गेंदबाजी के चलते यूएसए की टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।
WHAT.A.START! 😍#ArshdeepSingh is on point from the get-go 🔥
USA are 0/1 👀#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/BXkc9Qgjmt
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024
हार्दिक पांड्या
इस मैच में भारत के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। हार्दिक ने एक मेडन ओवर फेंका। उन्होंने कप्तान आरोन जोन्स (11 रन) और कोरी एंडरसन (15 रन) के बड़े विकेट चटकाए।
Mohd. Siraj with a beauty of a catch! 🫡
Arshdeep Singh scalps his 3⃣rd wicket! 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND pic.twitter.com/FgUo8ESO7m
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने यूएसए के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 25 रन दिए और एक विकेट चटकाया। अक्षर ने यूएसए के ओपनर स्टीवन टेलर का बड़ा विकेट चटकाया। टेलर 12वें ओवर में 24 रन बनाकर आउट हुए।
HARDIK ‘IMPACTFUL’ PANDYA! ⚡
A well-directed short ball & @hardikpandya7 gets the man in form, #AaronJones caught! 💪🏻#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/7CEUFmBeD7
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024
सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप चल रहे थे, लेकिन इस मैच में वह संकटमोचक बने। सूर्या ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किल से बचाया। हालांकि उन्हें एक जीवनदान मिला। यूएसए के फील्डर से सूर्या का कैच छूट गया था। सूर्या ने मुश्किल पिच पर 49 गेंदों में 2 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 50 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
SURYAKUMAR YADAV, THE STAR. 🌟
The best T20I batter currently stands tall in the tough situation and smashed a brilliant fifty in the tricky run chase. What a player. 👌 pic.twitter.com/f7V8ZO5MlI
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2024
शिवम दुबे
शिवम दुबे की खराब परफॉर्मेंस पर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन यूएसए के खिलाफ उन्होंने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की। शिवम दुबे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में शानदार चौके-छक्के जड़े। शिवम दुबे सूर्या के साथ नाबाद रहे। उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 31 रन जड़े।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बने भारत के नंबर-1 गेंदबाज
इन दो ने कटाई नाक
भले ही टीम इंडिया ने ये मैच जीत लिया हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो गए हैं। विराट कोहली पहली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर डक पर आउट हुए। उन्हें सौरभ नेत्रवलकर ने आउट किया। एंड्रीस गौस ने उनका कैच पकड़ा। कोहली के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी शर्मनाक प्रदर्शन किया। वह 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए। दोनों स्टार बल्लेबाजों की फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। देखना होगा कि भारतीय टीम सुपर-8 में कैसा प्रदर्शन करती है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: चैंपियन टीमों का पत्ता काट सुपर-8 में एंट्री को तैयार ये 2 छोटी टीमें, एक का पहला ही सीजन
ये भी पढ़ें: India vs USA: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह पर मजे ले रहे थे बाबर आजम, यॉर्कर किंग ने वर्ल्ड कप में तोड़ डाला घमंड
Edited By