टीम इंडिया ने आयरलैंड को हरा दिया है। भारत ने 12.2 ओवर में 8 विकेट से ये मुकाबला जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए।
T20 World Cup 2024 IND vs IRE Live: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में भारत-आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनका ये निर्णय सही साबित हुआ। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही ये मैच जीत लिया।
कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पचासा जड़ दिया है। उन्होंने 36 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के ठोक फिफ्टी जमाई। 10 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 76 रन हो चुका है।
विराट कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया संभली। टीम इंडिया ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 39 रन बनाए।
टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है। दूसरे ओवर में विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 5 गेंदों में महज 1 रन बनाया। कोहली को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मार्क अडायर ने बेंजामिन व्हाइट के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
Arshdeep Singh's double strike restricts Ireland to 26/2 at the end of the Powerplay in New York!#t20worldcup | #indvire | 📝: https://t.co/PUHIhTtGMe pic.twitter.com/mHEtovOpxe
— ICC (@ICC) June 5, 2024
आयरलैंड की पूरी टीम 96 रन पर ढेर हो गई है। आयरलैंड की टीम 16 ओवर ही खेल पाई।
आयरलैंड का नौवां विकेट भी आउट हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने जोशुआ लिटिल को 14 रन पर आउट किया। ये विकेट 15वें ओवर में 77 रन पर गिरा। अब टीम इंडिया को सिर्फ एक विकेट की जरूरत है।
आयरलैंड के 8 विकेट 50 रन पर आउट हो चुके हैं। 12वें ओवर में बैरी मैक्गार्थी को अक्षर पटेल ने कैच पकड़कर आउट किया।
आयरलैंड बेहद मुश्किल में नजर आ रही है। उसके 7 बल्लेबाज 10.1 ओवर में पवेलियन लौट चुके हैं। आयरलैंड का स्कोर 49 रन है।
आयरलैंड का छठा विकेट भी आउट हो गया है। मोहम्मद सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल को 3 रन पर आउट किया।
टीम इंडिया के गेंदबाज पूरी तरह से हावी हो गए हैं। आयरलैंड को पांचवां झटका नौवें ओवर में लगा। हार्दिक पांड्या ने कर्टिस कैम्पर को 12 रन पर आउट किया। आयरलैंड की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है।
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया है। आयरलैंड को चौथा झटका आठवें ओवर में लगा। जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर को 4 रन पर पवेलियन भेजा। आयरलैंड के 4 विकेट 8 ओवर के अंदर 36 रन पर गिर गए।
आयरलैंड को सातवें ओवर में तीसरा झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने लॉर्कन टकर को बोल्ड कर पवेलियन कर रास्ता दिखाया। टकर 13 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए।
आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। उसने 5 ओवर में 26 रन बनाए हैं। उसने दो विकेट खोकर ये स्कोर बनाया।
अर्शदीप सिंह ने अपने एक ही ओवर में 2 बड़े विकेट चटकाकर चकित कर दिया है। अर्शदीप ने पॉल स्टर्लिंग को आउट करने के बाद आयरलैंड के ओपनर एंड्रयू बालबर्नी का विकेट चटकाया। एंड्रयू बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है। अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग को 2 रन पर पवेलियन भेजा। पॉल बाउंसर पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा।
पहले ओवर की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की है। कप्तान रोहित शर्मा ने नई बॉल से उन पर भरोसा जताया है। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद चौंकाया। उन्होंने भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को ही मौका नहीं दिया।
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
🚨 Toss Update from New York 🚨Captain @ImRo45 has won the toss & #teamindia have elected to bowl against Ireland. Follow The Match ▶️ https://t.co/YQYAYunZ1q#t20worldcup | #indvire pic.twitter.com/bNQaPO854i
— BCCI (@BCCI) June 5, 2024
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
A look at #teamindiahttps://t.co/YQYAYunZ1q#t20worldcup#indvirepic.twitter.com/HkG9hzJOjL
— BCCI (@BCCI) June 5, 2024
रोहित ने टॉस जीतकर कहा- बांग्लादेश के खिलाफ इसी तरह की पिच पर मैच खेला गया। हमें अपने अनुभव का उपयोग करना होगा। हार्दिक सहित चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है। अक्षर और जडेजा के रूप में दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हैं। संजू, जायसवाल, कुलदीप और चहल को मौका नहीं मिला।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने इसके बाद टीम कॉम्बिनेशन के बारे में बताया।
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फोटोज शेयर किए हैं। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं।
📸 We Are Here! 👌 👌#t20worldcup | #teamindia | #indvire pic.twitter.com/v5RweStTc2
— BCCI (@BCCI) June 5, 2024
1 एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), 3 लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), 4 हैरी टेक्टर, 5 कर्टिस कैंफर, 6 जॉर्ज डॉकरेल, 7 गैरेथ डेलानी, 8 मार्क अडायर, 9 बैरी मैकार्थी, 10 क्रेग यंग, 11 बेन व्हाइट
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: ये 5 खिलाड़ी आयरलैंड का कर सकते हैं सूपड़ा साफ, यहां देखें गजब के आंकड़े
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 विराट कोहली, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 शिवम दुबे, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 अर्शदीप सिंह, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: IRE से जीत के बाद रोहित के नाम दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय
न्यूयॉर्क की पिच पर इससे पहले कई सवाल उठ चुके हैं। यहां ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है। जिन्हें ऑस्ट्रेलिया से लाकर इंस्टॉल किया गया है। ये पिचें अलग तरह से व्यवहार कर रही हैं। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में श्रीलंका की टीम 77 रन पर ढेर हो गई थी। इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 17वें ओवर में जीता था। ऐसे में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई है।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन…न्यूयॉर्क के मौसम पर आया बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा, ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिल पाया था। विराट कोहली भी थकान की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में संंजू सैमसन ने इस मैच में ओपनिंग की थी। हालांकि वे फेल साबित हुए। कहा जा रहा है कि इस एक्सपेरिमेंट के फेल होने के बाद विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए प्रमुख दावेदार बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: भारत के खिलाफ एक विकेट हासिल करते ही ये गेंदबाज बनाएगा कीर्तिमान, गजब का है रिकॉर्ड
Edited By