T20 World Cup 2024 का चैंपियन भारत या साउथ अफ्रीका कौन बनेगा, ये आज रात मालूम चल जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका ने तमाम टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई भी टीम अजेय रहकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।
साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है और वह खिताब जीतने का सपना देख रही है। वहीं, भारत 2007 के बाद दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश में है। भारत और साउथ अफ्रीका के इस महामुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी रणनीति पर बात की है। दूसरी ओर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपनी योजना बताई है।
परिस्थितियों से जीतेंगे मैच
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि वह एक से दूसरे स्थान पर जाते हैं। हर जगह की परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं। लेकिन हम उन्हीं परिस्थितियों में खुद को ढालते हैं। हमारे अंदर मैच जीतने की भूख है। हम फिर से परिस्थिति का सामना करेंगे। पिच के अनुसार खुद को ढालेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि हम गेंदबाजी करें तो विकेट लेने के तरीके खोजें और सही समय पर विकेट को हासिल करें।
जबकि बल्लेबाजी के दौरान हम चाहेंगे कि एक ऐसा टोटल बनाएं, जिसे बचा पाने में हम सक्षम हों। हम ये मानते हैं कि जिस पिच पर हम खेलेंगे उसी पिच पर भारत भी खेलेगा। हमें अच्छा खेलना ही होगा। हम ऐसी योजना बनाएंगे जो हमे जीत दिलाए। हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। हमारे पास अगर-मगर का काई भी कारण नहीं है। उम्मीद है हम कामयाब होंगे। हमारे सभी खिलाड़ी इस मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार हैं।
Aiden Markram said, “India is a great team. It will be a great contest in the Final. There have been close moments in games and we managed to win those matches”. pic.twitter.com/EV8ucuZihK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठा रहा ये खिलाड़ी, क्या आज Playing 11 में मिलेगा मौका?
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमने एक टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। ये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हमारी टीम एकजुट होकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। हमने इस टूर्नामेंट में साबित किया है कि हमारे अंदर कितनी क्षमता है। हमने मैच से पहले पहचाना कि यहां अच्छा स्कोर क्या होगा। हमने वेस्टइंडीज और अमेरिका दोनों जगह अलग-अलग तरीके से खेला। हम अपनी योजनाओं के अनुसार ही मैच में खेल रहे हैं।
बारबाडोस में हम पहले भी खेल चुके हैं। उस मैच में विकेट काफी धीमा था। फाइनल मैच में हमारे पास ये दबाव बिल्कुल भी नहीं है कि सामने कौन सी टीम है। हम मैदान पर उतरेंगे तो विपक्षी टीम का आकलन करके ही उतरेंगे। हम परिस्थिति, विकेट और टीम की रणनीति के हिसाब से ही खेलने उतरेंगे। ऐसा ही हमने आखिर के तीन मैचों में किया है। हम अपनी पूरी तैयारी के साथ ही मैदान में उतरेंगे।
ICC POSTER FOR ROHIT SHARMA vs AIDEN MARKRAM…!!!!
– 24 Hours ago…!!!! 🏆 pic.twitter.com/1Ezefxv1d5
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: भारत या साउथ अफ्रीका में कौन ज्यादा दमदार? देखें दोनों की प्लेइंग-11
ये भी पढ़ें:- Video: फाइनल मैच 8 नहीं अब इतने बजे हो सकता है शुरू, IND-SA मैच का नया टाइम