T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज यानि बुधवार का दिन बड़ा होने वाला है। आज भारतीय टीम का मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ होगा। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। टीम इंडिया एक बार फिर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम करने की सोच से उतरेगी। टीम इंडिया को अगर आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में जीत मिलती है, तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। रोहित ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
Rohit Sharma said, “when Rahul Bhai came here as a coach, I wanted to learn from him. It’s been very fruitful, other than the big silverware I think we’ve won all the major tournaments and series and all of that”. pic.twitter.com/UP3FiuJzFA
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs IRE: ये 5 खिलाड़ी आयरलैंड का कर सकते हैं सूपड़ा साफ, यहां देखें गजब के आंकड़े
रोहित के नाम दर्ज होगा यह रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जब से टीम की कमान संभाली है, तब से टीम ने कई ऊंचाइयों को हासिल किया है। रोहित की कप्तानी में टीम वनडे क्रिकेट में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम टी20 में भी पहले स्थान पर विराजमान है। इस बीच रोहित शर्मा एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं। टीम इंडिया अगर आज रोहित की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच को जीत लेती है, तो रोहित शर्मा टी20 में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। रोहित शर्मा इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे।
Rohit Sharma got emotional while speaking about Rahul Dravid as this will be the last tournament as head Coach of the great man. ❤️ pic.twitter.com/x9YGRaTSHX
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: शिवम दुबे नहीं…ये खिलाड़ी पूरी कर सकता है युवराज की कमी, पूर्व दिग्गज का दावा
धोनी को पीछे छोड़ आगे निकलेंगे रोहित
रोहित भले ही अपनी कप्तानी में टीम को कोई बड़ा खिताब न दिला पाए हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है। रोहित आज के मैच में मिलने वाली जीत के साथ ही धोनी को पीछे छोड़ देंगे। रोहित ने अभी तक कुल 54 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से टीम इंडिया को 41 मैचों में जीत मिलीथी। वहीं धोनी ने 72 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 41 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली थी। अगर आज का मैच भारत जीत जाता है, तो रोहित अपनी कप्तानी में 42वें जीत के साथ सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।