IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना में खेला रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। इस मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ है।
स्टंप माइक पर कैद हुई रोहित की बात
लियाम लिविंगस्टोन के ओवर के दौरान रोहित शर्मा और सूर्या की बातचीत माइक स्टंप माइक पर कैद हो गई। इस दौरान रोहित शर्मा ने सूर्या से आगे कहा, ‘आगे डाले तो देता हूं ना।’ इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मार दिया।
Before hitting six Rohit Sharma on stump mike “uppar dega to deta hun na” 🔥🔥
Modern day cricketing legend 🫡🫡#INDvsENG2024 #INDvsENG pic.twitter.com/9DpS0FKgsp
— OpinionWalla (@opinionwalla) June 27, 2024
रोहित शर्मा ने बनाई शानदार फिफ्टी
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
𝙏𝙊𝙉𝙆𝙀𝘿 🔥#Hitman‘s first boundary after the break! Smashed Livingstone over long-off ⭐#SemiFinal2 👉 #INDvsENG | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/okaAv4355J
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 27, 2024
बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन
12883 रन – विराट कोहली
11207 रन – एमएस धोनी
8095 रन – मोहम्मद अजहरुद्दीन
7643 रन – सौरव गांगुली
5013+ रन – रोहित शर्मा
ये भी पढ़ें:- Video: हार के बाद टूटा अफगानिस्तान का दिल, देखें खिलाड़ियों की हालत
ये भी पढ़ें:- Video: इन 3 गलतियों ने अफगानिस्तान को करा दिया विश्व कप से बाहर, हाथ आया मौका गवांया