T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इस बार ये टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। सभी टीमें कुछ दिनों बाद टी20 विश्व कप के लिए अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। वहीं इस बार टी20 विश्व कप 2024 को लेकर पाकिस्तान की टीम में एक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुका था। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम में लौटने के संकेत दिए हैं।
क्या संन्यास वापस लेगा ये खिलाड़ी?
हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का समापन हुआ है। जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को हराकर तीसरी बार खिताब को अपने नाम किया। इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत में टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में इमाद वसीम ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 19 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
वहीं अब इमाद वसीम ने अपना संन्यास वापस लेने और पाकिस्तान टीम के लिए फिर से खेलने के संकेत दिए हैं। इसको लेकर इमाद वसीम ने कहना है कि अगर देश को मेरी जरूरत होगी तो मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा, इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। पाकिस्तान के लिए खेलते हुए ही मैंने अपना नाम बनाया है।
Imad Wasim ” I made a name for myself while playing for Pakistan and if my country needs me, I will be available. If not, I have no issues with that “
---विज्ञापन---Imad is available but Babar Azam will allow this Wild Card entry in next T20 world Cup.I don’t think sopic.twitter.com/6ApZSNMrit
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 19, 2024
पीएसएल 2024 की विनिंग टीम के कप्तान शादाब खान भी इमाद वसीम की टी20 विश्व कप 2024 में वापसी को लेकर बयान दे चुके हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शादाब इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई उससे बात करता है, तो मुझे लगता है कि वह वापस आएगा।
“If someone talks to him, I think he’ll come back” – Shadab Khan on Imad Wasim for the T20 World Cup.#HBLPSL9 | #HBLPSLFinal | #MSvIU pic.twitter.com/q6njwZAV2n
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) March 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट कोहली को आखिर किसने दिया है ‘किंग’ नाम, कहा रहता है अब वो शख्स?
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट कोहली को नहीं पसंद ‘किंग’ सुनना, फैंस से की खास अपील
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: सूर्यकुमार यादव का क्यों टूटा ‘दिल’? सामने आई बड़ी वजह!