---विज्ञापन---

T20 WC 2024: वेस्‍टइंडीज भी हुआ ‘पनौती’ का श‍िकार! इस खास वजह से भारत भी नहीं बन पाया था चैंप‍ियन

T20 World Cup 2024 की मेजबान वेस्टइंडीज और USA की टीम सुपर-8 से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मेजबान टीम कभी भी चैंपियन नहीं बन सकी है। भारत में हुए वर्ल्ड कप के आयोजन में वेस्टइंडीज ने खिताब अपने नाम किया था।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jun 24, 2024 13:11
Share :
T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 की रोमांचक जंग जारी है। अब तक 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत 4 टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जोर लगा रही हैं। टूर्नामेंट की इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज मेजबानी कर रहे हैं। दोनों मेजबान टीम सुपर-8 से बाहर हो चुकी हैं। इस बीच एक दिलचस्प आंकड़े से आपको रूबरू कराते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के अब तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, लेकिन इसमें एक भी बार मेजबान टीम चैंपियन नहीं बन पाई हैं। भारत ने भी इस टूर्नामेंट की 2016 में मेजबानी की थी, लेकिन वह भी खिताब जीतने में नाकाम रही थी। आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किस देश में हुआ और वहां का खिताब किसने जीता?

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2007

टी20 वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन 2007 में हुआ। साउथ अफ्रीका में खेले गए इस वर्ल्ड का खिताब भारत ने जीता। भारत ने पाकिस्तान को हराकर इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप का पहला खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

ये भी पढ़ें:- 7 गेंद..0 रन..5 व‍िकेट, ये है तेज गेंदबाजी का खौफ, इंग्‍लैंड ने USA की बल्‍लेबाजी को ऐसे म‍िट्टी में म‍िलाया

T20 World Cup  2009

टी20 वर्ल्ड कप 2009 का आयोजन इंग्लैंड में हुआ। इस वर्ल्ड का खिताब पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराया था।

T20 World Cup 2010

टी20 वर्ल्ड कप 2010 का आयोजन वेस्टइंडीज में हुआ। इस संस्करण का खिताब इंग्लैंड ने जीता। इंग्लैंड ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर पहली बार कोई आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

T20 World Cup 2012

2012 की टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया। इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज चैंपियन बना था। वेस्टइंडीज ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। इससे पहले श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

T20 World Cup  2014

टी20 वर्ल्ड कप 2014 का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था। इस वर्ल्ड का खिताब श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीता था। वहीं, सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज और भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था।

ये भी पढ़ें:- हेड कोच बनने को लेकर गंभीर की सबसे अहम शर्त विराट-रोहित से है जुड़ी, फैंस को लग सकता है झटका

T20 World Cup 2016

2016 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। इस संस्करण का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता था। वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। इससे पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को और इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया था।

T20 World Cup 2021

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन UAE और ओमान की संयुक्त मेजबानी में हुआ। इस संस्करण का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर ये खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

T20 World Cup 2022

टी20 वर्ल्ड 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ। इस संस्करण का खिताब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

अब तक के संस्करण के मेजबान, विजेता और उपविजेता 

 

संस्करण विजेता उपविजेता मेजबान
2007 भारत पाकिस्तान साउथ अफ्रीका
2009 पाकिस्तान श्रीलंका इंग्लैंड
2010 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज
2012 वेस्टइंडीज श्रीलंका श्रीलंका
2014 श्रीलंका भारत बांग्लादेश
2016 वेस्टइंडीज इंग्लैंड भारत
2021 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड UAE/ओमान
2022 इंग्लैंड पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया

 

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Jun 24, 2024 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें