IND vs SA Final Rohit Sharma Reaction: टीम इंडिया ने आखिरकार वो कर दिखाया, जिसका करोड़ों हिंदुस्तानियों को बेसब्री से इंतजार था। भारतीय टीम ने 13 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत ली। शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सांसें थमा देने वाले मैच में 7 रन से शिकस्त दी। इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद भावुक नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा तो ग्राउंड में लेटकर हाथों से जोर-जोर से पीटने लगे।
Waited for this 🥹❤️🇮🇳#INDvsSAFinal #RohitSharma𓃵 #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/RZO1KSyTiu
— Tanay (@tanay_chawda1) June 29, 2024
No #cricket Fans will pass away without liking the post ♥️🔥
“Congratulations India
#INDvSA #T20WorldCupFinal
Boom boom bumrah#IndiaVsSA hardik #RohitSharma𓃵 #ViratKohli pic.twitter.com/mQUjK6tsrL— Anup barnwal (@amethiya_anup) June 29, 2024
𝐓𝐡𝐚𝐭 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐞𝐞𝐥𝐢𝐧𝐠 🫂💙#T20WorldCupFinal | #INDvsSA pic.twitter.com/21NyguiiKj
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
Moment of the day! ❤️
Rohit Sharma and Virat Kohli!
Winners! 🏆🇮🇳#T20WorldCup #India #INDvSA2024 pic.twitter.com/N0NMXmvXuB— Urrmi (@Urrmi_) June 29, 2024
वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित के रिएक्शन वायरल
भारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित शर्मा के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं। भारत की जीत के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या लास्ट बॉल डालने के बाद वहीं बैठ जाते हैं, जबकि रोहित बाउंड्री के पास लेटकर जमीन पर जोर-जोर से थप्पड़ मारने लगते हैं। इसी तरह रोहित जब विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों से गले मिलते हैं तो काफी भावुक नजर आते हैं। वहीं थोड़ी देर बाद वह भारत का झंडा थामे लौटते हैं और हवा में लहराता हुआ झंडा रोहित जमीन में गाड़ देते हैं। रोहित ने इसके बाद एक फोटोशूट भी कराया। जिसमें वह जमीन में लेटकर इस जीत को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद रोहित भावुक हो गए थे। वह रोने भी लगे, लेकिन अब उनकी आंखों में जीत और खुशी के आंसू हैं। सिर्फ रोहित के ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों और हर भारतीय की आंखों में रोहित ने खुशी के आंसू दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार यादव बने सुपरमैन! बाउंड्री लाइन पर लिया शानदार कैच, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली का बड़ा ऐलान, T20i से लिया संन्यास