---विज्ञापन---

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव बने सुपरमैन! बाउंड्री लाइन पर लिया शानदार कैच, देखें वीडियो

T20 World Cup 2024:टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव के कैच ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। उन्होंने डेविड मिलर का कैच पकड़ा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 30, 2024 00:38
Share :

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया है। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने एक बेहद शानदार कैच ने मैच बदल दिया।

कैच ने बदला मैच

साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। क्रीज पर डेविड मिलर मौजूद थे और हार्दिक पंड्या की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर छक्का लगाने की कोशिश की। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक बेहद यादगार कैच लिया। इस कैच के बाद साउथ अफ्रीका कभी मैच में वापसी नहीं कर सकी और टीम को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।

 

साउथ अफ्रीका टूटा सपना

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा अक्सर पटेल ने भी बल्ले से शानदार योगदान दिया। उन्होंने 47 रन की पारी खेली। 177 रन के स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए क्लासेन ने ५२ रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली का बड़ा ऐलान, T20i से लिया संन्यास 

ये भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup 2024 Highlights : टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने बड़ा धमाका, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ये बड़ा रिकॉर्ड 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: डर के आगे जीत है…अक्षर पटेल ने तोड़ डाला साउथ अफ्रीका का घमंड, देखें वीडियो 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: टॉस के दौरान रवि शास्त्री ने दिखाया जोश, रोहित शर्मा की छूट गई हंसी, देखें वीडियो

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jun 30, 2024 12:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें