---विज्ञापन---

AUS vs AFG: पैट कमिंस ने रच दिया इतिहास, लगातार दूसरे मैच में किया ये कारनामा

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार नए कीर्तिमान बनाए जा रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। टी20 क्रिकेट में लगातार 2 मैचों में हैट्रिक लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Edited By : mashahid abbas | Updated: Jun 23, 2024 08:21
Share :
Pat Cummins
Pat Cummins

T20 Word Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं। टूर्नामेंट में सुपर-8 का रोमांच भी अपने चरम पर पहुंच गया है। अब महज 6 मैचों के बाद टी20 क्रिकेट को अपना नया चैंपियन मिल जाएगा। इस खिताब की दौड़ में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और USA के बीच लड़ाई है। इन्हीं टीमों में से एक टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनेंगी। इस बीच टूर्नामेंट का 48वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। जो अब तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था।

कौन सा रिकॉर्ड किया कायम

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने लगातार 2 मैचों में हैट्रिक विकेट ली है। टी20 क्रिकेट के इंटरनेशनल मैचों में ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन चुके हैं। पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भी हैट्रिक लेकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया है। पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी पैट कमिंस ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। दोनों ही मैचों में पैट कमिंस ने हैट्रिक पूरी की।

 

बांग्लादेश की तोड़ी कमर

पैट कमिंस ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 करिअर की पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने 17.5 ओवर में महमूदुल्लाह को बोल्ड मारकर पहली विकेट ली थी। ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने मेहदी हसन को कैच आउट कराया। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर कमिंस ने तौहीद ह्रदय को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। तौहीद 40 रन बनाकर खेल रहे थे। कमिंस की इस हैट्रिक से बांग्लादेश की कमर टूट गई और वह 20 ओवर में 140 रन ही बना सकी थी।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘क्या कर रहा है यार, आड़ा मारने दे ना..’ रोहित शर्मा की फिर Viral हुई स्टंप माइक रिकॉर्डिंग

 

अफगानिस्तान की तोड़ी उम्मीद

पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर उसके बड़े स्कोर बनाने के अरमानों पर फेर दिया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के विकेटों की झड़ी लगा दी। पैट कमिंस ने इस मैच में 4 ओवर किए और 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। ये तीनों विकेट उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर लिए। कमिंस ने इस हैट्रिक में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, करीम जनात और गुलाबदीन का विकेट हासिल किया।


 

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

1. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) – बांग्लादेश – 2007
2. कर्टिनस कैंपर (ऑयरलैंड) – नीदरलैंड – 2021
3. वानिंदु हसरंका (श्रीलंका) – साउथ अफ्रीका) – 2021
4. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) – इंग्लैंड – 2021
5. कार्तिक मयप्पन (UAE) – श्रीलंका – 2022
6. जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) – न्यूजीलैंड – 2022
7. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – बांग्लादेश – 2024
8. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – अफगानिस्तान – 2024

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया की जीत ने बदल दिया सेमीफाइनल का समीकरण, 2 टीमों पर मंडराया खतरा

टी20 क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने वाले गेदंबाज

1. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
2. टिम साउथी (न्यूजीलैंड)
3. वसीम अब्बास (माल्टा)
4. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

ये भी पढ़ें:- Video: ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले जान लें सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया?

First published on: Jun 23, 2024 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें