T20 World Cup 2024 Australia Team: टी20 विश्व कप के लिए अब ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल हो चुकी है। टूर्नामेंट के लिए टीम के 15 सदस्य स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका था। अब टीम को अंतिम रूप मिल चुका है। अब रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में जेक-फ्रेजर मैकगर्क और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट को शामिल किया है। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान किया था तब जेक-फ्रेजर का नाम कहीं नहीं था।
आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई युवा विस्फोटक बल्लेबाज जेक-फ्रेजर को इस बार आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए देखा गया। शुरुआती कुछ मैचों में उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल होकर बाहर हो गए थे, जिसके बाद जेक-फ्रेजर को टीम में खेलना का मौका मिला।
JUST IN: Jake Fraser-McGurk and Matt Short have earnt late tickets to the Caribbean for Australia’s #T20WorldCup campaign, but Tanveer Sangha’s hopes of featuring have been tanked by an injury setbackhttps://t.co/JdB9TtuvmC
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 20, 2024
---विज्ञापन---
अपने पहले ही मैच से फ्रेजर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस को काफी इंप्रेस किया। जिसके बाद उनका नाम विश्व कप के लिए टीम में नहीं होने के चलते काफी हैरानी भी हुई थी। लेकिन अब उनको 15 सदस्यीय टीम में भले ही मौका न दिया गया पर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में अब उनको शामिल किया गया है।
Cricket Australia is being kind to world Cricket that’s why they didn’t pick Jake Fraser-McGurk for T20 WC
Avesh Khan again shows what he is capable of,he is the finisher & can finish his team if he is on song
Natarajan deserves a reserve spot not aveshpic.twitter.com/SM7erFxvmW
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 7, 2024
ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH: कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच? सामने आई डिटेल
जेक-फ्रेजर को इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसको उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया। इस सीजन जेक-फ्रेजर ने 9 मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 234 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। इस दौरान जेक ने 4 अर्धशतक भी जड़े। इसके अलावा जेक के बल्ले से 32 चौके 28 छक्के लगाए। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा अब जेक को मिला है।
Australia have announced Fraser-McGurk and Short as the travelling reserves for their squad in the Caribbean.
Australian Coach Andrew McDonald “You look at Jake’s form in the IPL,he took that by storm and he was a serious consideration for the final 15”pic.twitter.com/TFItvEJj1B
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 20, 2024
ऑस्ट्रेलिया की अंतिम विश्व कप टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।
रिजर्व खिलाड़ी: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या हैं Playoffs के नियम? क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर से पहले जान लें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB या RR, कौन जीतेगा एलिमिनेटर? अंबाती रायडू की पसंद से फैंस हैरान