T20 World Cup 2024 AUS vs AFG: टी20 विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया बड़े उलटफेर का शिकार हो गई है। अफगानिस्तान के खतरनाक गेंदबाजी क्रम के सामने कंगारू बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए। वहीं इस मैच को अफगानिस्तान ने जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया पर बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।
अफगानिस्तान ने 21 रन से जीता मैच
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 127 रनों पर ही ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई। विश्व कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराकर इतिहास रच दिया है। मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सेवल ने 41 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। एक समय लग रहा था मैक्सवेल इस बार फिर से वनडे विश्व कप 2023 वाली कहानी दोहराएंगे लेकिन ऐसा हो न सका।
Afghanistan bury the demons of 2023 💥
A historic #T20WorldCup victory for Afghanistan 🤩
---विज्ञापन---📝 #AFGvAUS: https://t.co/wXEyJ9HIRY pic.twitter.com/iIuoGTdyf6
— ICC (@ICC) June 23, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: पैट कमिंस ने रच दिया इतिहास, लगातार दूसरे मैच में किया ये कारनामा
गुलबदीन ने की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन ने काफी खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। गुलबदीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस मैच में गुलबदीन ने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए गुलबदीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
WHAT A PERFORMANCE 👏
Gulbadin Naib is awarded the @aramco POTM after his stunning effort played a pivotal role in sealing a famous victory for Afghanistan 🏅 #T20WorldCup #AFGvAUS pic.twitter.com/1udQV7Wuvx
— ICC (@ICC) June 23, 2024
बाहर हो सकती है ऑस्ट्रेलिया
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर कंगारू टीम की टेंशन को और ज्यादा बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच अब टीम इंडिया के साथ है। अगर टीम इंडिया अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो कंगारू टीम विश्व कप से बाहर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: मोहम्मद नबी ने T20 में रचा इतिहास, विराट-धोनी से हैं आगे