T20 Blast 2024: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हमें कई अजीब घटनाएं होते हुए दिख जाती है। कई बार मैच के दौरान बिल्ली, कुत्ते, बंदर और सांप मैदान में आ जाते हैं। अब क्रिकेट के मैदान पर फैंस ने लोमड़ी भी देख ली है।
दरअसल, इंग्लैंड में इस समय वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट हो रहा है। टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान मैदान में लोमड़ी घुस आई। मैदान में लोमड़ी को देखकर खिलाड़ी हैरान रह गए और स्टैंड में मौजूद सभी फैंस का ध्यान उसी तरफ हो गया।
हैम्पशायर-सरे के मैच में हुई ये घटना
टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ये घटना हैम्पशायर और सरे के मैच के दौरान हुई। हैम्पशायर की पारी के छठे ओवर में ग्राउंड पर अचानक से लोमड़ी घुस गई थी। इस वजह से कुछ देर के लिए मैच को भी रोकना पड़ा था। उस समय टोबी अल्बर्ट गेंदबाजी कर रहे थे और क्रिस जॉर्डन बल्लेबाजी कर रहे थे।
Fox invades the field in Vitality Blast. 😄pic.twitter.com/dENXcc1wIL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच के दौरान लोमड़ी मैदान पर किस तरह से भाग रही है। इसके बाद लोमड़ी खुद ही मैदान से बाहर निकल जाती है। लोमड़ी को मैदान में देख कर दर्शकों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
सैम कुरेन ने अकेले दम पर दिलाई टीम को जीत
इस मैच में सैम कुरेन ने धमाल मचा दिया। उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी। सरे के लिए खेलते हुए सैम कुरेन ने सिर्फ 58 गेंद में नाबाद 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सरे की टीम ने एक समय 27 पर ही 3 विकेट खो दिए थे।
HUNDRED FOR SAM CURRAN…!!!!
Surrey was 27 for 3, chasing 182 runs & then Curran smashed 102* runs from 58 balls including 7 fours & 6 sixes in the T20I Blast. 🥶🔥 pic.twitter.com/qtcfolrkK7
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2024
टीम के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स (06), लौरी इवांस (08) और रोरी बर्न्स (07) जल्दी आउट हो गए थे। सैम कुरेन ने इसके बाद एक छोर को संभाले रखा और अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। सरे ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। ये टी 20 में सैम कुरेन का पहला शतक था।
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: बेन डकेट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड का कोई ओपनर नहीं कर पाया ये कारनामा
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का हाहाकार, 4.2 ओवर में ठोक डाले इतने रन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IND vs SL: फ्री में इस ट्रिक से देख सकेंगे भारत-श्रीलंका सीरीज के मैच, यहां जानें पूरी डिटेल