---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हो गई असली चूक

Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अभिषेक शर्मा को छोड़कर कोई भी भारतीय खिलाड़ी खासा प्रभावित नहीं कर सका. हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हार का असली कारण भी बताया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 31, 2025 17:55

Suryakumar Yadav: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई. अभिषेक शर्मा के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका और यही वजह रही कि भारतीय टीम 125 रनों पर सिमट गई. हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है.

हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा बयान

हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत की हार की वजह जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी को बताया है. उन्होंने कहा कि जोश हेजलवुड ने जिस तरह से गेंदबाजी की, अगर शुरुआत में चार विकेट गिर जाते हैं, तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने वाकई बेहतरीन गेंदबाजी की.

---विज्ञापन---

अभिषेक के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि वह कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं. वह अपना खेल जानते हैं, अपनी पहचान जानते हैं, और अच्छी बात है कि वह इसे नहीं बदल रहे हैं. यही उन्हें सफलता दिलाता है. उम्मीद है कि वह इसी तरह खेलते रहेंगे और हमारे लिए ऐसी और भी पारियां खेलेंगे. हमें वही करना होगा जो हमने पहले मैच में किया था. अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो अच्छी बल्लेबाजी करें, और फिर अच्छी, सटीक लाइन में आकर डिफेंस करें.

ये भी पढ़ें- जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे ‘तहस-नहस’ हुई भारतीय टीम, स्टार खिलाड़ी ने बरपाया कहर

---विज्ञापन---

हेजलवुड ने की शानदार गेंदबाजी

भारत के खिलाफ जोश हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया. जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 13 रन खर्च कर 3 विकेट झटके और भारतीय बैटिंग युनिट की कमर तोड़ दी. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह-कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 125 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा हर्षित राणा ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए थे. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: हर्षित राणा की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर उठी बड़ी मांग, 104 मीटर के छक्के के साथ झूम उठे फैंस 

First published on: Oct 31, 2025 05:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.