Suryakumar Yadav: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 21 मई को दिल्ली के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव ने कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम रोल प्ले किया था। सूर्या इस सीजन मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में वह सचिन तेंदुलकर के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वह केवल 36 रन दूर हैं।
सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2010 के आईपीएल संस्करण में 15 मुकाबलों में कुल 618 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए पांच अर्धशतक जमाए थे। उनका बल्लेबाजी औसत 47.53 रहा था और उन्होंने 132.61 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे थे। यह रिकॉर्ड पिछले कई वर्षों से कायम है और आज तक कोई भी बल्लेबाज इसे तोड़ नहीं पाया है। हालांकि, साल 2023 में सूर्यकुमार यादव इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए थे। उन्होंने उस सीजन में 16 मैच खेलते हुए 605 रन बनाए, लेकिन 618 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
शानदार फॉर्म में सूर्या
इस सीजन की बात करें तो सूर्यकुमार यादव इस बार भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अब तक उन्होंने 13 मैचों में 583 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका औसत 72.87 का है और स्ट्राइक रेट 170 से भी ज्यादा का रहा है। सूर्या को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब केवल 36 रन और बनाने की जरूरत है। उनके पास लीग स्टेज का एक मैच बाकी है, जिसमें वे 600 का आंकड़ा पार कर सकते हैं। इसके बाद प्लेऑफ मुकाबलों में भी उनके पास यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका रहेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या सचिन के इस लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाएंगे।