Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। जिसको रद्द करने की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।
मैच रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक वकील ने न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई के समक्ष इस मामले को तत्काल सुनवाई के लिए प्रस्तुत किया। न्यायाधीशों ने कथित तौर पर कहा कि इस मामले में कोई तात्कालिकता नहीं है और चूंकि मैच रविवार को खेला जाना है, तो इसमें अदालत कुछ नहीं कर पाएगी। मैच जारी रहना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के जजों का साफ तौर पर कहना है कि “मैच इस रविवार को है? हम इसमें क्या कर सकते हैं? रहने दो। मैच चलना चाहिए।”
यह याचिका उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार लॉ के छात्रों द्वारा दायर की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच का आयोजन एक ‘असंगत संदेश’ देता है।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup: 4 विकेट झटकने के बावजूद कुलदीप यादव होंगे IND vs PAK मैच से बाहर? पूर्व क्रिकेटर का गंभीर पर तीखा वार
याचिका में कहा गया था कि दो देशों के बीच क्रिकेट मैच मित्रता और सद्भाव को दिखाने के लिए खेला जाता है लेकिन जो देश आतंकवादियों को पनाह दे रहा है हम उनके साथ खेल का जश्न मनाने जा रहे हैं। जिन पारिवारों के लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी इससे उनको ठेस पहुंचती है।
What is the urgency? Supreme Court refuses urgent listing of plea against India-Pakistan cricket match.#AsiaCup2025 #IndVsPak
— JAVED AKHTAR جاوید اختر (@javedakhtar90) September 11, 2025
दुबई में खेला जाएगा भारत-पाक मैच
टीम इंडिया ने यूएई को हराकर एशिया कप 2025 में शानदार शुरुआत की है। अब भारतीय टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ होगा। ये महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा का मुरीद हुआ पाकिस्तान, क्यों PAK को नहीं मिल रहा ऐसा प्लेयर?