Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच गाले में खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। दूसरे मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्ले से एक फिर शतक देखने को मिला। स्मिथ पहली पारी में 131 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई है।
सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी पार्टनरशिप में शामिल स्मिथ
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के बीच 200 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई। एलेक्स कैरी 11वें खिलाड़ी हैं जिनके साथ स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 200 रन या उससे ज्यादा की साझेदारी की है। अब स्मिथ इतने सारे खिलाड़ियों के साथ टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी पार्टनरशिप करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने साल 2013 में सबसे पहले माइकल क्लार्क के साथ डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। स्मिथ के अलावा पहली पारी में एलेक्स कैरी ने 156 रन की पारी खेली।
It’s Steve Smith Test century number 36!
---विज्ञापन---His fourth in the last five Tests too 🔥#SLvAUS pic.twitter.com/vxfS1ShMFK
— 7Cricket (@7Cricket) February 7, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कब, कहां फ्री में देख सकते दूसरा वनडे मैच? यहां जानें पूरी डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 414 रन बनाए हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 156 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 157 रन की बढ़त हो गई है। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रभाथ जयसूर्या ने 5 विकेट चटकाए।
Alex Carey becomes the fourth Australian Test wicketkeeper to make a 150+ score, and the first in Asia 👏https://t.co/Z1FdIxKW4O #SLvAUS pic.twitter.com/FRX8M1Ns63
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2025
श्रीलंका 257 रन पर सिमटी
इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 257 रन ढेर हो गई थी। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते कुशल मेंडिस ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दिनेश चांडीमल ने 74 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमन और नाथन लियोन 3-3-3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- AUS vs SL: कंगारू खिलाड़ी Alex Carey ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर