Jasprit Bumrah:स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि बुमराह को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सबसे महान गेंदबाज के रूप में जाने जाएंगे। बुमराह का प्रदर्शन 2023 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद शानदार रहा था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी जीता था।
बुमराह को लेकर मैक्सवेल ने कही ये बात
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा कि, “मैंने अभी तक जितने भी गेंदबाजों का सामना किया है, उसमे बुमराह बेस्ट हैं। मुझे लगता है कि अपने करियर के अंत में वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सबसे महान गेंदबाज के रूप में जाने जाएंगे।”
Jasprit Bumrah tops the table for most wickets in International cricket in 2024 🇮🇳🔥#Cricket #India #Bumrah #Test pic.twitter.com/1YolAUCnEY
---विज्ञापन---— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 27, 2024
‘वो दोनों तरफ गेंद को स्विंग करा सकते हैं’
बुमराह की गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका रिलीज पॉइंट शानदार है क्योंकि ऐसा लगता है कि वो आखिरी समय तक गेंद की दिशा को बदल सकते हैं। उनके पास स्लोअर वन भी है। इसके अलावा वो यॉर्कर और दोनों तरफ स्विंग भी करा सकते हैं। वो अपनी कलाई का अच्छे से यूज कर सकते है। उनके पास एक अच्छे तेज गेंदबाज के रूप में सारी तरकीबें हैं।
Glenn Maxwell believes Jasprit Bumrah will be remembered as the greatest all-format bowler of all time
Read more👉 https://t.co/4plC1TuOKj pic.twitter.com/UFRyzyYpzT
— CricTracker (@Cricketracker) October 28, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
जसप्रीत बुमराह ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 40 टेस्ट, 89 एकदिवसीय और 70 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 173, 149 और 89 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैच में 32 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 वनडे और 14 वनडे मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 30 और 17 विकेट लिए हैं।