---विज्ञापन---

खेल

ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, युवा स्पिनर को पहली बार आया वनडे टीम का बुलावा

Sri Lanka Team: ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 17 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 23, 2025 13:35
Sri Lanka cricket Team

Sri Lanka Womens Team Squad: भारत और साउथ अफ्रीका संग होने वाली ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 17 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा स्पिनर मल्की मदारा को पहली बार वनडे टीम का बुलावा आया है। मदारा का प्रदर्शन कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में कमाल का रहा था और इसी वजह से उनकी 50 ओवर के फॉर्मेट में भी अब एंट्री हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेली श्रीलंकाई टीम में कुल आठ बदलाव किए गए हैं। सीरीज का आगाज 27 अप्रैल से होना है।

श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान

अपनी ही सरजमीं पर खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान चमारी अटापट्टू के हाथों में सौंपी गई है। विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हसीनी परेरा की भी टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में निराशाजनक रहा था और टीम को वनडे सीरीज में 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था। यही वजह है कि टीम में कई बदलाव किए गए हैं। श्रीलंका सीरीज का आगाज टीम इंडिया के खिलाफ 27 अप्रैल को करेगी। भारत में इसी साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

सीरीज का शेड्यूल

ट्राई सीरीज का आगाज 27 अप्रैल से होगा और पहले मैच में हरमनप्रीत एंड कंपनी श्रीलंका से भिड़ेगी। इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ 29 अप्रैल को होगी। 2 मई को श्रीलंका की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होगी। सीरीज में कुल 6 मैच खेले जाएंगे और टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा, जो 11 मई को खेला जाना है।

ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड

चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, हासिनी परेरा, पिउमी वत्सला, मनुदी नानायककारा, देवमी विहंगा, इनोका राणावीरा, इनोशी फर्नांडो, हंसिमा करुणारत्ने, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 23, 2025 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें