Sri Lanka vs Australia 2nd Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाए। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल क्रीज पर नाबाद है।
एलेक्स कैरी ने श्रीलंका में किया बड़ा कारनामा
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एलेक्स कैरी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। फिलहाल कैरी 156 गेंदों पर 139 रन बनाकर नाबाद है। एलेक्स कैरी अब श्रीलंका की धरती पर शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
ALEX CAREY TEST CENTURY 💯
The second of his career and his first away from home, in a superb innings!#SLvAUS pic.twitter.com/4g1RaDodZk
---विज्ञापन---— 7Cricket (@7Cricket) February 7, 2025
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2004 में श्रीलंका में जाकर शतक लगाया है। उस मैच में गिलक्रिस्ट ने 144 रन की पारी खेली थी। 25 साल के बाद अब एलेक्स कैरी ने गिलक्रिस्ट जैसा कारनामा करके दिखाया है।
Alex Carey reflects on his superb hundred, the “blueprint” laid down by Steve Smith, and the state of the second #SLvAUS Test pic.twitter.com/hQSf0KaDgR
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 7, 2025
ये भी पढ़ें:- VIDEO: स्टीव स्मिथ ने बनाया नया रिकॉर्ड, लंका में स्टार बल्लेबाज का बजा डंका
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 330 रन
श्रीलंका की पहली पारी 257 रन पर सिमट गई थी। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुश मेंडिस ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 330 रन बना लिए थे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड (21 रन), उस्मान ख्वाजा (36 रन) और मार्नस लाबुसेन (4 रन) के रूप में तीन झटके लगे थे। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 120 और एलेक्स कैरी 139 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।
An absolute masterclass in batting against spin.
Full wrap from day two of the second #SLvAUS Test: https://t.co/JEVmOAdRTz pic.twitter.com/6GnxP0RbmH
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 7, 2025
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपन? युवा खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता