WTC Lowest Totals Sri Lanka: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों का सबसे घटिया प्रदर्शन देखने को मिला। प्रोटियाज टीम के तेज गेंदबाजों के आगे मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिया। डरबन के मैदान पर श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम मजाक बनकर रह गया और पूरी टीम महज 42 रन पर ढेर हो गई। 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके, तो पांच बैटर्स का खाता तक नहीं खुला। एक समय पर लगा कि श्रीलंका ना चाहते हुए भी भारत के 36 रन वाले शर्मनाक रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर देगी। हालांकि, पुछल्लों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर किसी तरह 40 के पार पहुंचा दिया। टेस्ट क्रिकेट में यह श्रीलंका का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।
श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर हुआ शर्मसार
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन के कहर के आगे श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम के दिग्गज बल्लेबाजों ने यानसन के आगे आसानी से घुटने टेक दिए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हुई है। डब्ल्यूटीसी में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज है। 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पूरी टीम सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी। श्रीलंकाई टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। वहीं, पांच बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके। कामिंदु मेंडिस ने टीम की ओर से सर्वाधिक 13 रन बनाए, जबकि लाहिरू कुमारा ने 10 रन का योगदान दिया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
83 गेंदों में सिमट गई पूरी टीम
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में यह श्रीलंका का अब तक का सबसे घटिया प्रदर्शन है। श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 83 गेंदों में ही सिमट गई। मेहमान टीम टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हुई। इससे पहले श्रीलंका का टेस्ट में लोएस्ट स्कोर 71 रन था, जो साल 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था। वहीं, 2006 में टीम 73 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।
मार्को यानसन ने बरपाया कहर
साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम पर कहर बनकर टूटे। यानसन ने अपने 6.5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए श्रीलंका के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। यानसन का यह टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बेस्ट बॉलिंग स्पेल भी है।