Sri Lanka Lowest Test Total: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर शर्मसार हो गया है। डरबन के मैदान पर पूरी मेहमान टीम सिर्फ 42 रन बनाकर ढेर हो गई। टेस्ट क्रिकेट में यह श्रीलंका का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जबकि पांच बल्लेबाजों को खाता तक नहीं खुल सका। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन ने कहर बरपाते हुए सात विकेट झटके।
42 रन पर ढेर श्रीलंका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम का कोई भी बल्लेबाज मेजबान टीम के गेंदबाजों का टिककर सामना नहीं कर सका। श्रीलंका की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। वहीं, टीम के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कामिंदु मेंडिस ने टीम की ओर से सर्वाधिक 13 रन बनाए, जबकि लाहिरू कुमारा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर श्रीलंका का कोई भी बैटर क्रीज पर नहीं टिक सका। टेस्ट क्रिकेट में यह श्रीलंका का अब तक का सबसे कम स्कोर है। कप्तान करुणारत्ने सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो चांदीमल बिना खाता खोले चलते बने।, वहीं एंजलो मैथ्यूज सिर्फ एक रन ही बना सके। कुशल मेंडिस और प्रभात जयसूर्या भी जीरो पर पवेलियन लौटे।
Marco Jansen’s irresistible spell has bowled Sri Lanka out for their lowest score in Test cricket 😯#WTC25 | #SAvSL: https://t.co/y6bPVkPsHb pic.twitter.com/6QeONaC91N
— ICC (@ICC) November 28, 2024
---विज्ञापन---
मार्को यानसन ने बरपाया कहर
साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे। यानसन ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों से मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर डाला। 6.5 ओवर के स्पेल में यानसन ने सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए सात विकेट अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट में यह यानसन का अब तक का बेस्ट बॉलिंग स्पेल भी है। वहीं, गेराल्ड कोएत्जी की झोली में दो विकेट आए। इससे पहले साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 191 रन बनाकर ढेर हो गई थी।