Sri Lanka tour of Pakistan 2025: श्रीलंका क्रिकेट टीम, पाकिस्तान का दौरा करने वाली है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा टी-20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी. ट्राई सीरीज में मुकाबला पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच होगा. पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका ने अपने वनडे और टी-20 दल का ऐलान कर दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 नवंबर से होगा, जबकि ट्राई सीरीज का आगाज 17 नवंबर से होगा.
वनडे सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम में दिलशान मदुशंका को चोट की वजह से दल का हिस्सा नहीं बनाया गया है. उनकी जगह इशान मलिंगा को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, नुवानिदु फर्नांडो, मिलन प्रियानथ रत्नायके, निशान मधुश्का और दुनिथ वेल्लालागे को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि लहिरू उदारा, कमिल मिशारा, प्रमोद मदुशन और वानिंदु हसरंगा को ODI टीम में मौका मिला है.
टी-20 टीम में भी हुआ बदलाव
टी-20 टीम में मथीशा पथिराना को जगह नहीं मिली है. वह ट्राई सीरीज नहीं खेलेंगे. असिथा फर्नांडो को पथिराना की जगह मौका मिला है. बता दें कि श्रीलंका 6 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. आखिरी बार टीम ने साल 2019 में पाक का दौरा किया था, तब वनडे सीरीज में टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
PAK vs SL ODI सीरीज का शेड्यूल
11 नवंबर: पहला वनडे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
13 नवंबर: दूसरा वनडे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
15 नवंबर: तीसरा वनडे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: कमबैक मैच में फुस्स हो गए बाबर आजम, बना दिया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
श्रीलंका का ODI स्क्वॉड
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, लहिरू उदारा, कमिल मिशारा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, पवन रत्नायके, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, जेफ्री वेंडरसे, दुश्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, एशान मलिंगा.
श्रीलंका का T20I स्क्वॉड
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कमिल मिशारा, दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, दुशन हेमंथा, दुश्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, एशान मलिंगा.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई और मजबूत










