SRH vs PBKS Travis Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 69वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत पंजाब किंग्स से हो रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 214 रन बनाए। 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की पहली गेंद पर ही अर्शदीप सिंह ने ट्रेविड हेड को बोल्ड किया।
हेड का नहीं खुला खाता
अर्शदीप सिंह की गुड लेंथ डिलीवरी ज्यादा मूव नहीं हुई। हेड क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने अपना बल्ला नीचे लाने में थोड़ी देर कर दी। गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। ट्रेविस हेड खाता तक नहीं खोल पाए और गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह हैदराबाद की ओर से पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिखर धवन पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे थे।
Giving us a 𝐡𝐞𝐚𝐝 start! 🔥
Arshdeep Singh strikes in his very first over. 🙌🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #SRHvPBKS pic.twitter.com/dxKSlL1hU8
---विज्ञापन---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 19, 2024
IPL 2024 में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन
IPL 2024 में ट्रेविस हेड के बल्ले ने जमकर आग उगली। उन्होंने अभिषेक त्रिपाठी के साथ मिलकर अपनी टीम को कई मुकाबलों में बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 17वें सीजन में हेड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 12 मैच की 12 पारियों में 48.45 की औसत और 201.13 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 फिफ्टी और 1 सेंचुरी निकली। मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन है। SRH ने इस सीजन अब तक 13 मैच खेले हैं और 7 में जीत दर्ज की है। टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: IPL 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, अब विश्व कप का टिकट कटाएगा ये प्लेयर
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट की सलाह यश दयाल के आई काम, ऐसे मिला था धोनी का विकेट