---विज्ञापन---

खेल

15 साल बाद साउथ अफ्रीका ने किया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, भारत को मिली इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था. इस मैच में भारत को 140 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और भारत जीत हासिल नहीं कर पाई. साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद भारत के घर में बड़ा मुकाम हासिल किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 16, 2025 15:46

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 16 नवंबर के बीच कोलकाता में खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन बड़ा खेल कर दिया. भारत ने लगातार दो दिन अच्छा खेल दिखाने के बाद तीसरे दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया. साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में भारतीय सरजमीं पर जीत हासिल की. इसके अलावा इस हार से टीम इंडिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए.

साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद दर्ज की जीत

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 और 153 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत 189 और 93 रनों पर आउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से पराजित कर दिया.

---विज्ञापन---

इस तरह साउथ अफ्रीका ने भारतीय सरजमीं पर 15 सालों बाद जीत दर्ज की. आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ भारत में साल 2010 में जीत हासिल की थी.

टेस्ट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब भारतीय टीम दूसरा सबसे छोटा टारगेट चेज नहीं कर पाई. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 124 रनों का टारगेट मिला था. इससे पहले सबसे छोटा टारगेट टीम इंडिया को 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिला था, जो 120 रनों का था.

---विज्ञापन---

भारत द्वारा प्राप्त किए गए सबसे कम लक्ष्य

120 बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 1997

124 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन्स 2025

147 बनाम न्यूजीलैंड, वानखेड़े 2024

176 बनाम श्रीलंका, गॉल 2015

193 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 2025

194 बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन 201

ये भी पढ़ें: IPL 2026: रचिन-पथिराना सहित 12 खिलाड़ियों को CSK ने दिखाया बाहर का रास्ता, 43.4 करोड़ का हुआ पर्स 

दक्षिण अफ्रीका द्वारा सफलतापूर्वक बचाया गया सबसे कम लक्ष्य

117 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1994

124 बनाम भारत, ईडन गार्डन्स 2025

146 बनाम पाकिस्तान, फैसलाबाद 1997

177 बनाम श्रीलंका, कैंडी 2000

भारत में टेस्ट मैचों में सफलतापूर्वक बचाव किया गया सबसे कम लक्ष्य

107 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े 2004

124 दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, ईडन गार्डन्स 2025

147 न्यूजीलैंड बनाम भारत, वानखेड़े 2024

170 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद 1996

ये भी पढ़ें: IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने किया रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, 9 खिलाड़ी हुए बाहर

First published on: Nov 16, 2025 03:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.