Cricket South Africa: पुरुष और महिला दोनों टीमें टी20 और वनडे फॉर्मेट में सीरीज खेलती नजर आएंगी। अफ्रीकी पुरुष टीम 27 जनवरी से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जबकि महिला टीम घरेलू मैदान पर आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भाग लेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर फोकस
साल 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इस बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टी20 फॉर्मेट पर विशेष ध्यान देने का फैसला किया है, जिसके तहत पुरुष और महिला दोनों टीमें लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलेंगी।
Cricket South Africa (CSA) on Thursday confirmed the Proteas’ home schedule for the 2025/26 international calendar, with no Tests in the country over the festive season.https://t.co/VtLXogaWDQ
---विज्ञापन---— News24 Sport (@Sport24news) March 20, 2025
साउथ अफ्रीकी पुरुष टीम 27 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं, महिला टीम पहले आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके बाद पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ भी 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी।
साउथ अफ्रीका पुरुष टीम का 2025-26 का होम शेड्यूल
- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज – पहला टी20 मैच 27 जनवरी 2026, बोलैंड पार्क
- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज – दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी 2026, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड
- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज – तीसरा टी20 मैच 1 फरवरी 2026, बुफैलो पार्क क्रिकेट स्टेडियम
- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज – चौथा टी20 मैच 4 फरवरी 2026, सुपरस्पोर्ट पार्क
- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज – पांचवां टी20 मैच 6 फरवरी 2026, डीपी वर्ल्ड क्रिकेट स्टेडियम
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का 2025-26 का होम शेड्यूल
- साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड – पहला टी20 मैच 5 दिसंबर 2025, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड
- साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड – दूसरा टी20 मैच 7 दिसंबर 2025, बोलैंड पार्क
- साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड – तीसरा टी20 मैच 10 दिसंबर 2025, विल्लोमोरे पार्क
- साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड – पहला वनडे मैच 13 दिसंबर 2025, बुफैलो पार्क क्रिकेट स्टेडियम
- साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड – दूसरा वनडे मैच 16 दिसंबर 2025, सेंट जॉर्ज पार्क
- साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड – तीसरा वनडे मैच 19 दिसंबर 2025, डीपी वर्ल्ड वांडर्स स्टेडियम
- साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान – पहला टी20 मैच 10 फरवरी 2026, जेबी मार्क्स ओवल
- साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान – दूसरा टी20 मैच 13 फरवरी 2026, विल्लोमोरे पार्क
- साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान – तीसरा टी20 मैच 16 फरवरी 2026, किंबर्ले ओवल
- साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान – पहला वनडे मैच 23 फरवरी 2026, मंगुआंग ओवल
- साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान – दूसरा वनडे मैच 25 फरवरी 2026, सुपरस्पोर्ट पार्क
- साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान – तीसरा वनडे मैच 1 मार्च 2026, किंग्समीड स्टेडियम