Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। प्रोटियाज टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान से भिड़ेगी और अपने अन्य ग्रुप मैचों में उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का सामना करना है।
नोर्ट्जे-एनगिडी की वापसी
इस टीम में चोट के चलते पूरा घरेलू सीजन में नहीं खेल सके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्ट्जे और लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है। नोर्ट्जे पैर की हड्डी टूटने के चलते काफी समय से क्रिकेट से दूर थे, जबकि एनगिडी को कमर में चोट लगी थी। दिलचस्प बात यह है कि इस टीम में पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम के 10 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है।
SOUTH AFRICA SQUAD FOR THE 2025 CHAMPIONS TROPHY. 🏆 pic.twitter.com/v5zZsFYgGF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का ऐलान होने में क्यों हो रही देरी? सामने आई बड़ी वजह
प्रोटियाज टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल
पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप की उपविजेता और आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका की टीम में टोनी डी जोर्जी, रियान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर जैसे नए खिलाड़ी शामिल हैं, जो 50 ओवर के इस आईसीसी टूर्नामेंट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली इस टीम की घोषणा को लेकर हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, ‘इस टीम में अनुभव का खजाना है। कई खिलाड़ियों ने लगातार दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस तरह के टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।’
Temba Bavuma will lead South Africa in the 2025 Champions Trophy. 🙇♂️ pic.twitter.com/tqFJ3L6dUx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को जैनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पंत को आराम, इस विकेटकीपर को मिले मौका, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान