Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की बीवी डोना गांगुली इन दिनों चर्चा में हैं. डोना गांगुली के साथ सोशल मीडिया पर बदतमीजी हुई है. डोना गांगुली ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की गई अपमानजनक और बदतमीजी के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. डोना ने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में अपनी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद अधिकारियों ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
कोलकाता फिल्म महोत्सव के बाद मचा बवाल
पीटीआई के मुताबिक कोलकाता फिल्म महोत्सव में डोना गांगुली के नृत्य प्रदर्शन के दौरान अपमानजनक पोस्ट सामने आए. शिकायत में विशेष रूप से एक फेसबुक पेज की ओर इशारा किया गया है, जिसने डोना गांगुली को निशाना बनाया गया था. डोना की शिकायत के बाद अधिकारी ने कहा कि डोना ने इन कृत्यों को अपमानजनक बताया है और कहा है कि इन पोस्टों का उद्देश्य उनकी इज्जत को खराब करना था. इसके अलावा डोना गांगुली ने फेसबुक पेज से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ अपमानजनक पोस्टों के स्क्रीनशॉट भी पुलिस के साथ साझा किए हैं.
डोना की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. अधिकारियों का कहना है कि हम अपराधियों की पहचान करने के लिए पोस्ट और संबंधित मोबाइल नंबर का पता लगा रहे हैं. सौरव हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन में दिल्ली के ऑक्शन टेबल पर नजर आए थे. उन्होंने खिलाड़ियों पर बोली भी लगाई थी.
ये भी पढ़ें: स्मृति-पलाश मामले पर कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सच सामने आ जाएगा
ऐसा रहा है करियर
53 साल के सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच में 42.17 की औसत के साथ 7212 रन बनाए हैं. उन्होंने 16 शतक के अलावा 35 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 311 वनडे मैच में उन्होंने 11363 रन भी बनाए हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद दादा कोचिंग और कमेंट्री करते हुए भी नजर आ चुके हैं. फिलहाल वह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के पद पर कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: धोनी के ‘कैलाशपति’ की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, 7 एकड़ में फैला है माही के सपनों का घर, जानिए फार्महाउस की खासियत










