IND-W vs SL-W: साल 2025 में ही खेले जाने वाले महिला विश्व कप से पहले भारत की बेटियां जबरदस्त फॉर्म में लौट चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 97 रनों से रौंदते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया है। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 342 रन टांगे। स्मृति मंधाना ने कोलंबो के मैदान पर अपनी आतिशी बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी और 101 गेंदों पर 116 रन की धांसू पारी खेली। मंधाना ने बल्ले से धमाल मचाया, तो गेंदबाजी में स्नेह राणा और अमनजोत कौर का जादू सिर चढ़कर बोला।
245 रनों पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम
343 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। हसीनी परेरा बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। इसके बाद विशमी गुणरत्ने के साथ मिलकर कप्तान चमारी अटापट्टू ने 68 रन जोड़े। विशमी 36 रन बनाकर अमनजोत का दूसरा शिकार बनीं, तो चमारी की अर्धशतकीय पारी का अंत स्नेह राणा ने क्लीन बोल्ड करते हुए किया। नीलाक्षी डी सिल्वार ने 41 गेंदों पर 48 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से बाकी बैटर्स का साथ नहीं मिल सका और पूरी टीम 245 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंदबाजी में स्नेह राणा ने 9.2 ओवर के स्पेल में सिर्फ 38 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, अमनजोत कौर ने 3 विकेट चटकाए।
Victory by 9⃣7⃣ runs in the Final 🙌
Congratulations to #TeamIndia as they beat Sri Lanka to win the #WomensTriNationSeries2025 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#INDvSL pic.twitter.com/U1YCGD9Uw3
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
मंधाना ने खेली धांसू पारी
खिताबी मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने कैप्टन के फैसले को एकदम सही साबित करके दिखाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर में 70 रन जोड़े। प्रतिका ने 49 गेंदों में 36 रन जड़े। नंबर तीन पर उतरीं हरलीन देओल ने 47 रन ठोके और उन्होंने मंधाना संग मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। मंधाना ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान स्मृति ने 15 चौके और दो सिक्स जमाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 41 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 गेंदों पर 44 रन जड़े। दीप्ति शर्मा ने अंतिम ओवरों में 14 गेंदों पर नाबाद 20 रन जड़कर टीम को 342 रनों के टोटल तक पहुंचाया।