---विज्ञापन---

Smriti Mandhana के नाम जु़ड़ा एक और बड़ा कीर्तिमान, दूसरे वनडे में रच डाला इतिहास

टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 24, 2024 22:57
Share :
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला इस साल जमकर बोल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय बैटर ने 47 गेंदों पर 53 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के साथ ही मंधाना ने एक और खास मुकाम हासिल कर लिया है। दूसरे वनडे में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने वेस्टइंडीज को 115 रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

मंधाना के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान

दरअसल, स्मृति मंधाना ने एक साल में वनडे क्रिकेट में तीसरी बार 750 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच डाला है। मंधाना यह मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की पहली बैटर बन गई हैं। भारतीय बैटर ने साल 2018 और 2022 में भी एकदिवसीय क्रिकेट में 750 से ज्यादा रन ठोके थे। मंधाना के लिए बल्ले से यह साल कमाल का रहा है। साल 2024 में मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर रही हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भी सलामी बल्लेबाज ने 91 रन की दमदार पारी खेली थी, जिसके बूते टीम इंडिया ने 211 रन की बड़ी जीत का स्वाद चखा था।

---विज्ञापन---

जमकर बोल रहा मंधाना का बल्ला

साल 2024 में स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोला है। इस साल महिला क्रिकेट में मंधाना से ज्यादा रन किसी भी बैटर ने नहीं बनाए हैं। भारतीय सलामी बैटर साल 2024 में अब तक पांच सेंचुरी और 11 फिफ्टी जमा चुकी है। मंधाना ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 1655 रन ठोके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में मंधाना ने लगातार तीन फिफ्टी जमाई थी, जिसके दम पर टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

भारतीय टीम ने सील की सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने 115 रन से जीत का स्वाद चखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 358 रन लगाए। टीम की ओर से हरलीन देओल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स, मंधाना और प्रतीका रावल ने अर्धशतक ठोका। 359 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 243 रन बनाकर ढेर हो गई।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 24, 2024 10:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें