---विज्ञापन---

SL vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुली ऑस्ट्रेलिया की पोल, श्रीलंका ने जीता पहला वनडे मैच

Sri Lanka vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कोलंबो म खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हरा दिया ।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 12, 2025 17:39
Share :

Sri Lanka vs Australia 1st ODI: श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे । जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 165 रन पर ही सिमट गई।

चरिथ असलांका ने लगाया शानदार शतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पारी की शुरुआत खराब रही। पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो जल्दी आउट हो गए। कुसल मेंडिस और कामिंडू मेंडिस भी कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान चरिथ असलांका ने 126 गेंदों पर 127 रन बनाकर पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस मुकाबले में स्पेंसर जॉनसन , आरोन हार्डी, एबॉट और नाथन एलिस ने शानदार गेंदबाजी की। जॉनसन, हार्डी और नाथन एलिस ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं, एबॉट ने तीन विकेट हासिल किए।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हुए फेल

215 रन के स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।असिथा फर्नांडो ने ऑस्ट्रेलिया पारी की दूसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जेक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट हासिल किया। दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया कभी मैच में वापसी नहीं कर सकी।

 

इसके बाद महेश थीक्षाना ने 4 विकेट हासिल करके ऑस्ट्रेलिया टीम की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन कैरी ने बनाए। उन्होंने 41 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले चरिथ असलांका को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है। वहीं, श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 12, 2025 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें