Rohit Sharma: टीम इंडिया जल्द ही चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने वाली है। रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान चुना जाना तय है। रोहित पिछले कुछ महीनों से अपनी खराब फॉर्म और कप्तानी के चलते लोगों के निशाने पर हैं। उन्होंने अब अपनी पुरानी फॉर्म को पाने के लिए अहम फैसला लिया है, जहां वो रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होंगे, जो मंगलवार सुबह वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इसको लेकर मुंबई टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एमसीए-बीकेसी मैदान पर अपनी ट्रेनिंग भी फिर से शुरू कर दी है।
इससे अब यह उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या रोहित इस टूर्नामेंट से पहले एक रणजी मैच खेलेंगे। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन के लिए आएंगे और यह अभी भी तय नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं।’
🚨 ROHIT SHARMA IS BACK. 🚨
– Rohit has informed the Mumbai team that he’ll be coming for the Ranji Trophy practice session scheduled tomorrow at Wankhede. (Express Sports). pic.twitter.com/LHkv48Mmtu
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: इस दिन रिलीज होगी भारत-पाकिस्तान के मैच पर बनी सीरीज, फिर बढ़ेंगी फैंस की धड़कनें
दस साल पहले आखिरी मैच खेले थे रोहित
रोहित ने मुंबई टीम के साथ आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था। उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार खराब पारियां खेलीं, जहां उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 3, 9, 10, 3, 6 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 10.93 रहा। उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली।
घरेलू क्रिकेट को लेकर गंभीर ने दिया था बयान
इससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि वह चाहते हैं कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। उन्होंने कहा था, ‘मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। घरेलू क्रिकेट को इसी तरह से महत्व दिया जाना चाहिए। अगर कोई खेलने के लिए उपलब्ध है और रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध है तो उसे घरेलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए। अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं तो आपको टेस्ट क्रिकेट में कभी भी मनचाहे खिलाड़ी नहीं मिलेंगे।’
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर के साथ एयरपोर्ट पर बदतमीजी, छूटी फ्लाइट; सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द