---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट

लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था। अब चौथे मैच में पंत खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर कप्तान गिल ने अपडेट दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 15, 2025 09:48
IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते इंग्लैंड ने अब सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे मैच में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनकी ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था। हालांकि बल्लेबाजी पंत ने दोनों पारियों में की थी, लेकिन दूसरी पारी में वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वहीं लॉर्ड्स में मिली हार के बात कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि क्या ऋष पंत चौथे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं?

पंत की चोट पर कप्तान ने दिया अपडेट

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में फील्डिंग के दौरान ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं पंत की जगह फिर दूसरी पारी में भी ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। वहीं तीसरे मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि “चोट के बाद ऋषभ स्कैन के लिए गए थे और उनकी चोट उतनी गंभीर नहीं है। अगले मैच से पहले पंत फिट हो जाएंगे।”

---विज्ञापन---

दूसरी पारी में टीम इंडिया और फैंस को पंत से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वे बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए। दूसरी पारी में पंत के बल्ले से महज 9 रन ही निकले थे।

टीम इंडिया को मिली 22 रन से हार

लॉर्ड्स टेस्ट में एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया मैच को आसानी से जीत लेगी, क्योंकि इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 192 रन ही बना पाई थी और भारत को मैच जीतने के लिए 194 रन बनाने थे। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया, जिसके चलते भारतीय टीम पांचवें दिन 170 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।

इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट चटकाए थे। वहीं टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा आखिर तक लड़ते रहे। जडेजा ने दूसरी पारी में 61 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिल सके।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 3 बड़ी ‘गलती’ और हार गई टीम इंडिया, इंग्लैंड को मिली 2-1 की बढ़त

First published on: Jul 15, 2025 05:20 AM

संबंधित खबरें