---विज्ञापन---

खेल

‘हमें उनकी जरूरत…’ वनडे में नए कप्तान बने शुभमन गिल का रोहित-कोहली पर बड़ा बयान

Shubman Gill Reaction On Rohit-Virat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं इन दोनों दिग्गजों को लेकर गिल ने बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 9, 2025 14:03
Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill Reaction On Rohit-Virat: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. फिलहाल टीम इंडिया ने 1 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है. इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे, दोनों दिग्गज खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा हैं, हालांकि इस बार रोहित और विराट को शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए फैंस देखेंगे. वहीं अब इस ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कप्तान शुभमन गिल ने रोहित-विराट को लेकरक बड़ी बात कही है.

रोहित-विराट को लेकर क्या बोले शुभमन गिल?

टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है. इस मैच से पहले जब कप्तान शुभमन गिल से उनकी भूमिका बढ़ाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “रोहित भाई ने टीम में जो दोस्ती कायम की है और जो उनका धैर्य है उसको में कायम रखना चाहता हूं. उनकी तरह ही मैं टीम और ड्रैसिंग रूम का माहौल शांत रखना चाहता हूं.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs WI: दूसरे टेस्ट की Playing 11 पर टीम इंडिया के कोच ने दिया बड़ा हिंट, क्या बदलाव के मूड में है मैनेजमेंट?

आगे गिल ने कहा “रोहित और विराट ने टीम इंडिया के लिए बहुत सारे मैच जीते हैं. इतना अनुभव और कौशल बहुत कम लोगों के पास होता है. हमें उनकी जरूरत है. ये दोनों पिछले कई सालों से टीम इंडिया की कड़ी बने हुए हैं और कई बार टीम को अच्छा प्रदर्शन करके अकेले मैच जिताया है.”

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी 3 मैचों की वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 15 अक्टूबर को रवाना होगी. 2 जत्थे में टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे. इस दौरे पर पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 23 और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-IND vs WI: प्रसिद्ध कृष्णा IN, जसप्रीत बुमराह OUT! दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

First published on: Oct 09, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.