---विज्ञापन---

खेल

10 दिन के अंदर फिर फाइनल खेलेंगे श्रेयस अय्यर, इस टीम को बनाएंगे चैंपियन!

Mumbai T20 League: श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब मुंबई टी20 लीग में अय्यर ने अपनी कप्तानी में मुंबई फाल्कंस को फाइनल तक पहुंचाया है। 12 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jun 11, 2025 07:48
shreyas iyer
श्रेयस अय्यर (X/@CricCrazyJohns)

Mumbai T20 League: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी के साथ-साथ कमाल की बल्लेबाजी का भी नजारा पेश किया था। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स 14 साल के बाद फाइनल में पहुंची थी, हालांकि टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब श्रेयस अय्यर महज 10 दिन के अंदर एक ओर फाइनल खेलने वाले हैं। मुंबई टी20 लीग में अय्यर की टीम फाइनल तक पहुंच गई है। अब फाइनल मुकाबला 12 जून को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है।

मुंबई फाल्कंस को चैंपियन बनाएंगे श्रेयस!

मुंबई टी20 लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मुंबई फाल्कंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अपनी कप्तानी में अय्यर एक ओर टीम को फाइनल तक ले गए हैं, लेकिन इस बार अय्यर ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे। 12 जून को मुंबई फाल्कंस का फाइनल में सामना मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के साथ होगा। श्रेयस अय्यर की टीम ने सेमीफाइनल में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। दूसरी तरफ मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने सेमीफाइनल में ईगल थाणे स्ट्राइकर्स को हराया था।

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे थे अय्यर

दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांद्रा ब्लासटर्स ने 20 ओवर में 130 रन बनाए थे। बांद्रा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ध्रुमिल ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली थी। वहीं कप्तान आनंद के बल्ले से 31 रन निकले थे। वहीं मुंबई फाल्कंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश पराकर ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। आकाश के अलावा सिद्धार्थ रावत ने भी 2 विकेट हासिल किए थे।

वहीं इस लक्ष्य को मुंबई फाल्कंस ने 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था। कप्तान श्रेयस अय्यर सेमीफाइनल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। मुंबई फाल्कंस की तरफ से इशान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा आकाश पराकर ने 32 रनों का योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें:- 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, पहली बार ये खिलाड़ी बना कप्तान

First published on: Jun 11, 2025 07:48 AM

संबंधित खबरें