---विज्ञापन---

खेल

श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका, आज तक धोनी और रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अय्यर अगर ट्रॉफी अपने नाम करते हैं तो एमएस धोनी और रोहित शर्मा भी पीछे छूट जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jun 3, 2025 16:48

Shreyas Iyer: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने अब तक IPL खिताब नहीं जीता है, ऐसे में आज एक नई टीम इतिहास रचकर पहली बार चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करेगी। फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका है।

पंजाब किंग्स का शानदार सफर

इस सीजन में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जबरदस्त खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। क्वालिफायर-2 में पंजाब ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर IPL इतिहास में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। अय्यर ने इस अहम मुकाबले में कप्तानी की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। अब पंजाब के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अगर वे आज का मुकाबला जीतते हैं, तो पहली बार IPL चैंपियन बनेंगे और करोड़ों फैंस का सपना पूरा होगा।

---विज्ञापन---

श्रेयस अय्यर के सामने ऐतिहासिक मौका

श्रेयस अय्यर इस समय अपने करियर के सबसे खास मुकाम पर हैं। उन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था। अब अगर वे पंजाब किंग्स को भी जीत दिला देते हैं, तो वह IPL इतिहास के पहले कप्तान बन जाएंगे, जिसने दो अलग-अलग टीमों को खिताब जिताया हो। यह उपलब्धि अब तक IPL के दिग्गज कप्तानों रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने भी हासिल नहीं की। रोहित ने मुंबई इंडियंस को 5 बार और धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब दिलाया, लेकिन दोनों ने किसी दूसरी टीम के लिए ट्रॉफी नहीं जीती। आज का फाइनल सिर्फ एक ट्रॉफी का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। दोनों टीमों के लिए भी और खासकर श्रेयस अय्यर के लिए। अब देखना ये है कि बाजी मारता है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 03, 2025 04:48 PM

संबंधित खबरें