Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया था, बावजूद इसके फ्रैंचाइजी ने अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था। इसको लेकर केकेआर पर काफी सवाल भी उठे थे। उससे पहले श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2020 में अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था। वहीं अब केकेआर के साथ अपने रिश्ते को लेकर अय्यर बड़ा खुलासा करते हुए बातों ही बातों में केकेआर पर गंभीर आरोप लगाया है।
केकेआर पर श्रेयस अय्यर का बड़ा खुलासा
जीक्यू इंडिया से बातचीत करते हुए श्रेयस अय्यर ने बताया कि “एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मैं बहुत कुछ देता हूं। पंजाब किंग्स ने मुझे कोच, मैनेजमेंट और खिलाड़ियों से पूरा सहयोग दिया, जिसकी मुझे जरूरत भी थी। जिससे मैं मैनेजमेंट की मीटिंग्स में बैठ पाया और मैदान के अंदर-बाहर फैसले ले पाया। वहीं केकेआर में मैं बातचीत का हिस्सा तो रहता था, लेकिन मैं पूरी तरह से इसमें शामिल नहीं था। मुझे इस पद तक पहुंचने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।”
ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाली वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया, जिसको लेकर अय्यर ने कहा “मैं केवल नियंत्रण में रह सकता हूं और अपने कौशल पर काम करता रहूंगा। जब मौका आएगा तो मैं उसको अच्छे से लूंगा।”
Shreyas Iyer on his role at KKR:
— KKR Vibe (@KnightsVibe) September 8, 2025
"I was part of the conversation, but wasn’t completely in the mix. I’ve had to work my way up to get to the position I am in now (Punjab)." pic.twitter.com/DfWyy3dgd9
अय्यर ने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रूपये में खरीदा था। जिसके बाद अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। आईपीएल 2025 में अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ कमाल की कप्तानी भी की थी। जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम लंबे समय के बाद फाइनल तक पहुंची थी। इस सीजन अय्यर ने 600 से ज्यादा रन भी बनाए थे।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 AFG vs HK: ऐसा रहेगा आज अबू धाबी की पिच का मिजाज, टॉस का होगा अहम रोल